ETV Bharat / state

गांव के दबंगों ने आम के पेड़ की सुरक्षा के लिए लगाया था करंट, नाबालिग की मौत

गढ़वा में एक नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई है. नाबालिग किसी दूसरे के पड़े से आम तोड़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ है.

minor-dies-due-to-electrocution-in-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 4:37 PM IST

गढ़वा: गांव के कथित दबंगों ने आम के पेड़ में बिजली का करंट लगाया था. आम तोड़ने गए एक 12 वर्षीय नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है, जबकि मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरा मामला गढ़वा के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो रोन कर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Palamu News: खेत में शौच करने गई किशोरी की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम

आम तोड़ने के दौरान हुआ हादसा: दरअसल, मझिगांव में पेड़ से दलित बच्चे आम को तोड़ते थे और वंही खेलते थे. आम के पेड़ के मालिक ने आम के बचाव के लिए चारों तरफ घेरा बनाकर बिजली का करंट लगा दिया था. सोमवार को 12 वर्षीय हिमांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ पेड़ के पास पहुंचा था और आम तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में वह बिजली के करंट की चपटे में आ गया. हिमांशु को तड़पता देख दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे के शोर सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिमांशु को बिजली के करंट से छुड़ाया.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम: ग्रामीणों के साथ परिजन हिमांशु को इलाज के लिए मंझिआंव स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मुन्ना कुमार को मृत घोषित कर दिया है. मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है. नगर उंटारी एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुसंधान की जाएगी. वहीं मामले में परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. मृतक हिमांशु मुन्ना पासवान नामक व्यक्ति का बेटा था और पढ़ाई करता था.

24 घंटे के अंदर दूसरी घटना: 24 घंटे के अंदर पलामू-गढ़वा में करंट लगने से मौत की यह दूसरी घटना है. तीन जुलाई को ही पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना घटी थी. यहां पर एक नाबालिग शौच के लिए गई थी, जहां वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में भी यही बताया गया कि खेत मालिक ने अपनी खेत की सुरक्षा के लिए अवैध तरीके से बिजली के तार लगाए थे. जिस वजह से यह घटना घटी है.

गढ़वा: गांव के कथित दबंगों ने आम के पेड़ में बिजली का करंट लगाया था. आम तोड़ने गए एक 12 वर्षीय नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है, जबकि मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरा मामला गढ़वा के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगांव का है. घटना के बाद परिजनों का रो रोन कर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Palamu News: खेत में शौच करने गई किशोरी की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम

आम तोड़ने के दौरान हुआ हादसा: दरअसल, मझिगांव में पेड़ से दलित बच्चे आम को तोड़ते थे और वंही खेलते थे. आम के पेड़ के मालिक ने आम के बचाव के लिए चारों तरफ घेरा बनाकर बिजली का करंट लगा दिया था. सोमवार को 12 वर्षीय हिमांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ पेड़ के पास पहुंचा था और आम तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में वह बिजली के करंट की चपटे में आ गया. हिमांशु को तड़पता देख दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे के शोर सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिमांशु को बिजली के करंट से छुड़ाया.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम: ग्रामीणों के साथ परिजन हिमांशु को इलाज के लिए मंझिआंव स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मुन्ना कुमार को मृत घोषित कर दिया है. मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है. नगर उंटारी एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुसंधान की जाएगी. वहीं मामले में परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. मृतक हिमांशु मुन्ना पासवान नामक व्यक्ति का बेटा था और पढ़ाई करता था.

24 घंटे के अंदर दूसरी घटना: 24 घंटे के अंदर पलामू-गढ़वा में करंट लगने से मौत की यह दूसरी घटना है. तीन जुलाई को ही पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना घटी थी. यहां पर एक नाबालिग शौच के लिए गई थी, जहां वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में भी यही बताया गया कि खेत मालिक ने अपनी खेत की सुरक्षा के लिए अवैध तरीके से बिजली के तार लगाए थे. जिस वजह से यह घटना घटी है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.