ETV Bharat / state

दरोगा लालजी आत्महत्या मामलाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, हाई लेवल जांच की मांग

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:46 PM IST

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दरोगा लालजी आत्महत्या मामले में जांच को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मामले की हाई लेवल जांच की मांग की है. इधर इस मामले में हो रही राजनीति पर जेएमएम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर पलामू एसपी को फंसाने और झारखंड सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

minister-mithilesh-thakur-wrote-letter-to-cm-hemant-soren-regarding-investigation-in-inspector-lalji-suicide-case
दरोगा लालजी आत्महत्या

पलामूः दारोगा लालजी यादव आत्महत्या मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूरे मामले में हाई लेवल जांच की मांग की है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा और कहा है कि लालजी यादव के मौत मामले में मीडिया में विभिन्न तरह की खबरें आ रही हैं, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का विवादास्पद बयान आ रहे हैं, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसलिए इस मामले की हाई लेवल जांच की जाए.

इसे भी पढ़ें- दारोगा लालजी के भाई का DIG को पत्र, SP, SDPO और डीटीओ ने की हत्या, अवैध वसूली नहीं करने पर किया था निलंबित

नामा बाजार में कांड संख्या 32/2021 को इस मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. पूरे मामले में कांड संख्या 32/2021 और जिला परिवहन पदाधिकारी के टेलिफोनिक अनुशंसा सहित सभी मामलों की हाई लेवल जांच करने का आदेश जारी किया जाए. जिससे आम जनता के बीच स्थिति अस्पष्ट और दरोगा लालजी यादव के परिजनों को न्याय मिल सके. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बुधवार को यह पत्र सीएम को लिखा है. पलामू नावाबाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने थाना कैंपस में ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस आत्महत्या के बाद से ही पूरे राज्य में कई स्तर पर आंदोलन जारी है.

minister-mithilesh-thakur-wrote-letter-to-cm-hemant-soren-regarding-investigation-in-inspector-lalji-suicide-case
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

जानिए, क्या है कांड संख्या 32/2021ः पलामू के कंडा घाटी में कुछ महीने पहले बिहार के एक व्यवसायी का अपहरण हो गया था. व्यवसायी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से वापस अपने घर लौट रहा था. अपहर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख रुपय फिरौती मांगी थी, अपहरण के कई महीनों के बाद व्यवसायी और उसका ड्राइवर का पुलिस ने गढ़वा के इलाके से नर कंकाल बरामद किया था. पूरे मामले में देवघर जिला बल में तैनात सिपाही प्रेम नाथ यादव आरोपी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में नर कंकाल बरामद होने से पहले पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे थे. पुलिस पर अपहरणकर्ताओं को 10 लाख रुपय देने का आरोप लगा था. पूरे मामले में राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में आवाज उठाई थी और पलामू पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

एसपी को बदनाम करने की कोशिश- जेएमएमः दारोगा लालजी यादव आत्महत्या के मामले को लेकर पलामू में जेएमएम नेताओं के कहा है कि मामले में सरकार जांच करवा रही है. मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है, वह पलामू एसपी और सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. मामले को लेकर जेएमएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय सदस्य संजीव तिवारी, सुनील तिवारी, मनोज गुप्ता, सानू सिद्दकी मौजूद रहे. जेएमएम नेताओं ने कहा कि यह पुलिस का विभागीय मामला है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. दारोगा लालजी यादव को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए सरकार मामले में पहल कर रही है.

जेएमएम नेताओं ने कहा कि यह घटना दुखद है, उनके परिवार के प्रति पार्टी सहानुभूति रखती है. जेएमएम नेताओं ने कहा कि राजनीति करने वालों को बिना जाने बयान नहीं देना चाहिए, इस तरह का बयान से अधिकारियों का मनोबल प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि निलंबन की प्रक्रिया एक प्रशासनिक कदम है. सांसद के बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए जेएमएम नेताओं ने कहा कि पलामू एसपी लगातार अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिस कारण कई नेताओं को दर्द हो रहा है. जेएमम नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पलामूः दारोगा लालजी यादव आत्महत्या मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूरे मामले में हाई लेवल जांच की मांग की है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा और कहा है कि लालजी यादव के मौत मामले में मीडिया में विभिन्न तरह की खबरें आ रही हैं, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का विवादास्पद बयान आ रहे हैं, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसलिए इस मामले की हाई लेवल जांच की जाए.

इसे भी पढ़ें- दारोगा लालजी के भाई का DIG को पत्र, SP, SDPO और डीटीओ ने की हत्या, अवैध वसूली नहीं करने पर किया था निलंबित

नामा बाजार में कांड संख्या 32/2021 को इस मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. पूरे मामले में कांड संख्या 32/2021 और जिला परिवहन पदाधिकारी के टेलिफोनिक अनुशंसा सहित सभी मामलों की हाई लेवल जांच करने का आदेश जारी किया जाए. जिससे आम जनता के बीच स्थिति अस्पष्ट और दरोगा लालजी यादव के परिजनों को न्याय मिल सके. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बुधवार को यह पत्र सीएम को लिखा है. पलामू नावाबाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने थाना कैंपस में ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस आत्महत्या के बाद से ही पूरे राज्य में कई स्तर पर आंदोलन जारी है.

minister-mithilesh-thakur-wrote-letter-to-cm-hemant-soren-regarding-investigation-in-inspector-lalji-suicide-case
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

जानिए, क्या है कांड संख्या 32/2021ः पलामू के कंडा घाटी में कुछ महीने पहले बिहार के एक व्यवसायी का अपहरण हो गया था. व्यवसायी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से वापस अपने घर लौट रहा था. अपहर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख रुपय फिरौती मांगी थी, अपहरण के कई महीनों के बाद व्यवसायी और उसका ड्राइवर का पुलिस ने गढ़वा के इलाके से नर कंकाल बरामद किया था. पूरे मामले में देवघर जिला बल में तैनात सिपाही प्रेम नाथ यादव आरोपी है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में नर कंकाल बरामद होने से पहले पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे थे. पुलिस पर अपहरणकर्ताओं को 10 लाख रुपय देने का आरोप लगा था. पूरे मामले में राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में आवाज उठाई थी और पलामू पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

एसपी को बदनाम करने की कोशिश- जेएमएमः दारोगा लालजी यादव आत्महत्या के मामले को लेकर पलामू में जेएमएम नेताओं के कहा है कि मामले में सरकार जांच करवा रही है. मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है, वह पलामू एसपी और सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. मामले को लेकर जेएमएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय सदस्य संजीव तिवारी, सुनील तिवारी, मनोज गुप्ता, सानू सिद्दकी मौजूद रहे. जेएमएम नेताओं ने कहा कि यह पुलिस का विभागीय मामला है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. दारोगा लालजी यादव को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए सरकार मामले में पहल कर रही है.

जेएमएम नेताओं ने कहा कि यह घटना दुखद है, उनके परिवार के प्रति पार्टी सहानुभूति रखती है. जेएमएम नेताओं ने कहा कि राजनीति करने वालों को बिना जाने बयान नहीं देना चाहिए, इस तरह का बयान से अधिकारियों का मनोबल प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि निलंबन की प्रक्रिया एक प्रशासनिक कदम है. सांसद के बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए जेएमएम नेताओं ने कहा कि पलामू एसपी लगातार अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिस कारण कई नेताओं को दर्द हो रहा है. जेएमम नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.