पलामू: जालंधर से 1,188 प्रवासी मजदूर श्रमिक ट्रेन से बुधवार को पलामू पंहुचे. मजदूरों को चियांकी हवाई अड्डा पर खाना का पैकेट उपलब्ध करवाया गया था. बड़ी संख्या में मजदूरों ने खाने के पैकेट को फेंक दिया. मजदूरों का कहना था कि भोजन अच्छा नहीं था.
पलामू जिला प्रशासन ने चियांकी हवाई अड्डा पर मजदूरों के बैठने वाली कुर्सी पर ही खाना का पैकेट और पानी का बोतल रखा था. मजदूरों ने चियांकी हवाई अड्डा पर खाना का पैकेट लिया, लेकिन उसकों खा नहीं सके. मजदूरों ने बताया कि खाना खराब था और खाने से उनकी तबीयत खराब हो सकती थी.
पढ़ें-मजदूरों को सूरत से जाना था बिहार पहुंच गए झारखंड, अब जिला प्रशासन घर भेजने की कर रहा तैयारी
मजदूरों ने बताया कि उन्हें जालंधर में अच्छा भोजन करवाया गया था. उनके मन में उम्मीद थी कि यंहा भी अच्छा खाना मिलेगा लेकिन यंहा घटिया खाना उपलब्ध करवाया गया. जालंधर से मजदूर करीब 18 घंटे का सफर तय कर पलामू पंहुचे थे. बीच में उन्हें फिरोजाबाद में खाना उपलब्ध करवाया गया था. उसके बाद से वे भूखे थे.