पलामूः लॉकडाउन में फंसे राज्य मजदूरों को घर वापस लाने का काम जारी है. इसी क्रम में लुधियाना से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को पलामू पहुंची. ट्रेन में 1161 मजदूर हैं, जिसमें 737 पलामू के हैं, जबकि गिरिडीह के 58, हजारीबाग के 99, रांची के 73, चतरा के 151 ,बोकारो के 151 और गढ़वा के भी कई मजदूर हैं.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10.20 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 24 बोगी हैं. हर बोगी में लगभग 54-54 मजदूर हैं. सभी मजदूर लगातार 20 घंटे का सफर कर पलामू पंहुचे हैं.
यह भी पढ़ेंः सूरत में फंसे प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे, सीएम हेमंत सोरेन व प्रशासन का दिया धन्यवाद
सभी मजदूर रेड जोन के इलाके से आ रहे हैं. पलामू के बाहर के जिलों के मजदूरों को स्टेशन से सीधे गृह जिला भेज दिया गया, जबकि पलामू के मजदूरो को चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया.
सभी मजदूरों की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गईं उसके बाद सभी का चियांकि में स्क्रीनिंग किया जाएगा. सभी को चियांकि में ही खाना दिया गया. सभी मजदूर रेड जोन के इलाके से आए हुए हैं, इसलिए सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा.