पलामू: जिले के छत्तरपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया, सीओ राकेश कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, जनता को कर रही है दिग्भ्रमित
बैठक में बताया गया कि इस साल कोरोना गाइडलाइन के तहत गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. किसी तरह के साहित्यिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. सुनियोजित तरीके से गणतंत्र दिवस संपन्न कराए जाएंगे. बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने कार्यक्रमों के आयोजन मुख्यालय के कार्यालयों और विद्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया है.
झंडोत्तोलन का समय निम्न प्रकार है-
- छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय कार्यालय में 9.00 बजे
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवासीय में 9.05 बजे
- अनुमंडल कार्यालय में 9.10 बजे
- बार एसोसिएशन में 9.15 बजे
- प्रखंड कार्यालय में 9.20 बजे
- नगर पंचायत में 9.30 बजे
- भारतीय स्टेट बैंक में 9.35 बजे
- कवलबास बालिका उच्च विद्यालय में 9.40 बजे
- वनों के क्षेत्र प्राधिकारी 9.45 बजे
- अनुमंडलीय अस्पताल में 9.50 बजे
- पंचायत सचिवालय में 9.55 बजे
- गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज में 10:00 बजे
- गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज 10: 05 बजे
- थाना परिसर छतरपुर में 10:15 बजे
- सरस्वती शिशु मंदिर में 10:20 बजे
- राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 10:30 बजे
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में 10.45 बजे
बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का निर्देश नरेंद्र गुप्ता ने दिया. इस साल कोरोना गाइडलाइन के तहत गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.