पलामू: जिले में दो जगहों पर भीषण आग लगने से दहशत फैल गई. शहर के प्रधान डाकघर के बगल में मनिहारी गोदाम में आग लगने से करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में सारा सामान रखा हुआ था, जिसमें अचानक लगने से ये हादसा हुआ. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
ये भी पढे़ं- पलामू: शामियाने के अंदर घुसी दूल्हे की कार, सात लोग जख्मी
सड़क पर धू-धू कर जला ट्रैक्टर
आगजनी की दूसरी घटना नीलांबर पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास हुई जहां बिजली तार के संपर्क में आने पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में आग लग गई जिसके बाद कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर बैरिया से लेस्लीगंज की तरफ जा रहा था, तभी हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने पर यह हादसा हुआ.