ETV Bharat / state

पलामूः राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद हरिद्वार साव का अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

चाईबासा में शहीद हुए पलामू के लाल हरिद्वार साव के पार्थिव शरीर का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिला पुलिस की ओर से उनको सलामी दी गई. एसपी समेत कई आलाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

martyr Haridwar saw last rites with state honors in palamu
शहीद हरिद्वार साव का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:34 PM IST

पलामूः चाईबासा में शहीद हुए पलामू के लाल हरिद्वार साव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. कोयल नदी के तट पर उनके पार्थिव शरीर को पिता कैलाश साव ने मुखाग्नि दी. इससे पहले एसपी संजीव कुमार, एएसपी के विजयशंकर, एसडीएम अजय सिंह बड़ाइक, एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने सलामी दी. पलामू जिला बल ने तीन राउंड फायरिंग कर सम्मान दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सरकार चुन-चुनकर नक्सलियों को मारे, शहीद हरिद्वार साव के गांव में नक्सलियों के प्रति फूटा लोगों का गुस्सा


गूंजा नक्सलवाद हाय-हाय, पुलिस प्रशासन जिंदाबाद का नारा
हरिद्वार साव पलामू के उंटारी रोड प्रखण्ड के लहर बंजारी के रहने वाले थे. उनका शव गुरुवार की रात दो बजे बाद पलामू लाया गया था. शहीद हरिद्वार साव की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. उंटारी रोड के लहर बंजारी में शहीद हरिद्वार साव की अंतिम यात्रा में नक्सलवाद हाय-हाय, पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगे. घर से करीब तीन किलोमीटर तक अंतिम यात्रा निकली थी. पलामू पुलिस के जवानों ने शव को कंधा दिया. इस दौरान सार्जेंट मेजर अनीश मोमित कुजूर, सार्जेंट दीना हांसदा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अक्षय राम, विक्रांत दुबे समेत कई लोग शामिल हुए.

पलामूः चाईबासा में शहीद हुए पलामू के लाल हरिद्वार साव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. कोयल नदी के तट पर उनके पार्थिव शरीर को पिता कैलाश साव ने मुखाग्नि दी. इससे पहले एसपी संजीव कुमार, एएसपी के विजयशंकर, एसडीएम अजय सिंह बड़ाइक, एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने सलामी दी. पलामू जिला बल ने तीन राउंड फायरिंग कर सम्मान दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सरकार चुन-चुनकर नक्सलियों को मारे, शहीद हरिद्वार साव के गांव में नक्सलियों के प्रति फूटा लोगों का गुस्सा


गूंजा नक्सलवाद हाय-हाय, पुलिस प्रशासन जिंदाबाद का नारा
हरिद्वार साव पलामू के उंटारी रोड प्रखण्ड के लहर बंजारी के रहने वाले थे. उनका शव गुरुवार की रात दो बजे बाद पलामू लाया गया था. शहीद हरिद्वार साव की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. उंटारी रोड के लहर बंजारी में शहीद हरिद्वार साव की अंतिम यात्रा में नक्सलवाद हाय-हाय, पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगे. घर से करीब तीन किलोमीटर तक अंतिम यात्रा निकली थी. पलामू पुलिस के जवानों ने शव को कंधा दिया. इस दौरान सार्जेंट मेजर अनीश मोमित कुजूर, सार्जेंट दीना हांसदा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अक्षय राम, विक्रांत दुबे समेत कई लोग शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.