ETV Bharat / state

झारखंड सरकार की इनामी नक्सलियों की सूची से कई टॉप नाम हुए गायब, क्या है माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - झारखंड न्यूज

झारखंड सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट से कई इनामी नक्सलियों के नाम को सूची से हटा दी (Many Top Names Missing From List Of Prize Naxalite) गई है. इस कारण पलामू रेंज में अब तीन इनामी नक्सली ही बच गए हैं. यह मानवीय भूल है या सचमुच झारखंड में तेजी से नक्सलियों का सफाया हुआ है यह तो सरकार या पुलिस विभाग ही जानती है.

Many Top Names Missing From List Of Prize Naxalite
Security Forces Conducting Operations Against Naxalites in Palamu
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:56 PM IST

पलामूः झारखंड सरकार की नक्सलियों की सूची से कई टॉप नाम गायब हो गए (Many Top Names Missing From List Of Prize Naxalite) हैं. झारखंड पुलिस के वेबसाइट पर इनामी नक्सलियों की सूची जारी की गई है. चार दिन पहले इनामी नक्सलियों की सूची अपडेट की गई है. इससे पहले वेबसाइट पर 153 इनामी नक्सलियों की सूची अपलोड थी. फिलहाल इस सूची में 38 नक्सलियों के नाम रह गए हैं. इस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सूची को फिर देखा जा रहा है. अभी कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. कुछ इनामी नक्सलियों के नाम हटाने की अनुशंसा की गई थी.पलामू प्रमंडल में कुछ माह पहले तक 39 इनामी नक्सली सक्रिय थे, लेकिन झारखंड सरकार की वेबसाइट में अब सिर्फ तीन नाम इनामी नक्सलियों की सूची में रह गए हैं. पलामू रेंज में सक्रिय गौतम पासवान, इंदल गंझू, मनीष यादव के नाम शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-साल 2022 में अपराध और नक्सल के घट गए आंकड़े, JJMP जैसे नक्सल संगठन का हुआ सफाया

कई टॉप नक्सलियों के नाम हटाए गए और कई पकड़े गए हैंः झारखंड सरकार प्रत्येक तीन वर्ष में नक्सलियों की सूची और इनाम की राशि की समीक्षा (Review List Of Naxalites And Reward Amount) करती है. वर्ष 2017-18 में इनामी नक्सलियों के नाम की सूची अपडेट की गई थी. करीब छह माह पहले फिर से इस सूची को अपडेट किया गया था. झारखंड सरकार की वेबसाइट पर इनामी नक्सलियों की जो सूची जारी की गई है उसमें लिखा गया है कि ज्ञापांक 4533 के तहत आठ 2018 को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा सूची जारी की गई है. छुट्टी से पहले झारखंड में तीन एक करोड़ के इनामी माओवादी थे. इस सूची में सिर्फ एक करोड़ का इनामी नक्सली बचा है. पिछले कुछ माह में माओवादियों के सुरक्षित ठिकाना छकरबंधा और बूढ़ापहाड़ तबाह हो गया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक शॉप माओवादी पकड़े गए हैं और कई मारे गए हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान एक करोड़ के इनामी माओवादी प्रशांत बोस गिरफ्तार हुआ है.

बिहार और बाहर के राज्यों के इनामी नक्सलियों की सूची से नाम हटायी गईः इनामी नक्सलियों की सूची (Jharkhand Government Naxalites List) से हटाए गए नामों में अधिकतर बिहार और बाहर के राज्यों के रहने वाले हैं. एक करोड़ के इनामी अनल का नाम हटाया गया है, जो बंगाल का रहने वाला है. वहीं बिहार के रहने वाले नितेश यादव, अरविंद मुखिया, सौरव उर्फ मरकुस, नवीन यादव के नाम को हटा दिया गया है. इस सूची में बिहार के रहने वाले एक, बंगाल का एक जबकि आंध्रप्रदेश के एक नाम को शामिल किया गया है. आंध्र प्रदेश के रहने वाले टेक विश्वनाथ पर 25 लाख के इनाम की घोषणा की गई, विश्वनाथ माओवादियों का टेक्निकल एक्सपर्ट है. इस सूची में टीएसपीसी के तीन, जबकि जेजेएमपी के तीन नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

पलामूः झारखंड सरकार की नक्सलियों की सूची से कई टॉप नाम गायब हो गए (Many Top Names Missing From List Of Prize Naxalite) हैं. झारखंड पुलिस के वेबसाइट पर इनामी नक्सलियों की सूची जारी की गई है. चार दिन पहले इनामी नक्सलियों की सूची अपडेट की गई है. इससे पहले वेबसाइट पर 153 इनामी नक्सलियों की सूची अपलोड थी. फिलहाल इस सूची में 38 नक्सलियों के नाम रह गए हैं. इस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सूची को फिर देखा जा रहा है. अभी कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. कुछ इनामी नक्सलियों के नाम हटाने की अनुशंसा की गई थी.पलामू प्रमंडल में कुछ माह पहले तक 39 इनामी नक्सली सक्रिय थे, लेकिन झारखंड सरकार की वेबसाइट में अब सिर्फ तीन नाम इनामी नक्सलियों की सूची में रह गए हैं. पलामू रेंज में सक्रिय गौतम पासवान, इंदल गंझू, मनीष यादव के नाम शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-साल 2022 में अपराध और नक्सल के घट गए आंकड़े, JJMP जैसे नक्सल संगठन का हुआ सफाया

कई टॉप नक्सलियों के नाम हटाए गए और कई पकड़े गए हैंः झारखंड सरकार प्रत्येक तीन वर्ष में नक्सलियों की सूची और इनाम की राशि की समीक्षा (Review List Of Naxalites And Reward Amount) करती है. वर्ष 2017-18 में इनामी नक्सलियों के नाम की सूची अपडेट की गई थी. करीब छह माह पहले फिर से इस सूची को अपडेट किया गया था. झारखंड सरकार की वेबसाइट पर इनामी नक्सलियों की जो सूची जारी की गई है उसमें लिखा गया है कि ज्ञापांक 4533 के तहत आठ 2018 को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा सूची जारी की गई है. छुट्टी से पहले झारखंड में तीन एक करोड़ के इनामी माओवादी थे. इस सूची में सिर्फ एक करोड़ का इनामी नक्सली बचा है. पिछले कुछ माह में माओवादियों के सुरक्षित ठिकाना छकरबंधा और बूढ़ापहाड़ तबाह हो गया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक शॉप माओवादी पकड़े गए हैं और कई मारे गए हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान एक करोड़ के इनामी माओवादी प्रशांत बोस गिरफ्तार हुआ है.

बिहार और बाहर के राज्यों के इनामी नक्सलियों की सूची से नाम हटायी गईः इनामी नक्सलियों की सूची (Jharkhand Government Naxalites List) से हटाए गए नामों में अधिकतर बिहार और बाहर के राज्यों के रहने वाले हैं. एक करोड़ के इनामी अनल का नाम हटाया गया है, जो बंगाल का रहने वाला है. वहीं बिहार के रहने वाले नितेश यादव, अरविंद मुखिया, सौरव उर्फ मरकुस, नवीन यादव के नाम को हटा दिया गया है. इस सूची में बिहार के रहने वाले एक, बंगाल का एक जबकि आंध्रप्रदेश के एक नाम को शामिल किया गया है. आंध्र प्रदेश के रहने वाले टेक विश्वनाथ पर 25 लाख के इनाम की घोषणा की गई, विश्वनाथ माओवादियों का टेक्निकल एक्सपर्ट है. इस सूची में टीएसपीसी के तीन, जबकि जेजेएमपी के तीन नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.