पलामू: डालटनगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. केएन त्रिपाठी 2009 में डाल्टनगंज से विधायक रह चुके हैं. इन्होंने झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री का भी कार्यभार संभाला था.
केएन त्रिपाठी ने निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन से पहले उन्होंने विशाल जुलूस के साथ शाहपुर का दौरा किया, जिसके बाद वो समाहरणालय परिसर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें;- CM रघुवर दास 18 नवंबर को करेंगे नॉमिनेशन, घोषणा के बाद अलग-अलग जगहों से चुनाव लड़ने पर लगा विराम
नामांकन करने के बाद केएन त्रिपाठी ने शिवाजी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को जीत दिलाने का संकल्प लिया. केएन त्रिपाठी ने कहा कि 5 साल पहले उन्होंने डालटनगंज को जहां छोड़ा था वहीं पर विकास का काम रुक गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यहां का बेहतर विकास होगा.