ETV Bharat / state

MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU: विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, महादलितों को मुरुमातू में ही बसाया जाएगा - महादलित टोले में तबाही

पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातू में महादलित समुदाय के लोगों का घर उजाड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU में विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं प्रशासन ने पीड़ित महादलित परिवारों को वहीं बसाने का आश्वासन दिया है, जहां से उजाड़ा गया है. इनके शाम तक मुरुमातू गांव में शिफ्ट किए जाने की संभावना है.

MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU Mahadalits to be settled in Murumatu
महादलित समुदाय के लोगों का घर उजाड़ने के मामले में पीड़ितों ने जानकारी दी
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 4:36 PM IST

पलामूः पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में जिस जगह से महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ा गया था, उन्हें जिला प्रशासन उसी जगह पर बसाएगा. शाम तक इन्हें गांव में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इधर, MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU को लेकर महादलित समुदाय के लोगों ने पांडू थाने में विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सभी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू में दलितों को उजाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, ईटीवी भारत की खबर ट्वीट कर विधायक ने की पुनर्वास की मांग

इससे पहले सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल (Murumatu village palamu) का जायजा लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की. बाद में महादलित समुदाय के लोग पांडु थाने पहुंचे. यहां एसडीएम राजेश कुमार साह और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने महादलित परिवारों के लोगों को कपड़े और भोजन का प्रबंध किया.

एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि इन परिवारों को जिस जगह से उजाड़ा गया, उसी जगह पर सभी को बसाया जाएगा. सभी के रहने के लिए प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महादलित परिवारों के कागजात के लिए भी प्रशासन पहल करेगा और सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा. मुरुमातू में महादलित परिवारों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.


पुलिस बल तैनातः इधर, मुरुमातू इलाके में पुलिस गश्त कर रही है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी. वे और एसडीएम खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस सभी को बसाने के बाद मौके पर सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. पूरे इलाके पर पुलिस की नजर है.

ये भी पढ़ें-हादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती


थाने में बन रहा उजड़े लोगों का भोजन, शाम को गांव में होंगे शिफ्टः बता दें कि विशेष समुदाय के लोगों की ओर से मुरुमातू से उजाड़े गए महादलित परिवारों के लिए मंगलवार को पांडु थाने में भोजन बनाया गया. इससे पहले इन परिवारों ने उजड़ने के बाद सोमवार रात जंगल में गुजारी. पुलिस प्रशासन की पहल पर सभी मंगलवार को थाने पहुंचे.

थाने में इन परिवारों ने पुलिस को मौखिक बयान दिया है. मंगलवार देर शाम तक सभी को मुरुमातु गांव में शिफ्ट किया जाएगा. सभी के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की जा रही है.

क्या है पूरा मामलाः सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने महादलित समुदाय के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनकी झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया. बाद में लोगों ने हर परिवार के लोगों के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया.

घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं. ये दलित परिवार पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे. इधर विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की.

पलामूः पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में जिस जगह से महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ा गया था, उन्हें जिला प्रशासन उसी जगह पर बसाएगा. शाम तक इन्हें गांव में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इधर, MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE PALAMU को लेकर महादलित समुदाय के लोगों ने पांडू थाने में विशेष समुदाय के 12 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सभी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू में दलितों को उजाड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, ईटीवी भारत की खबर ट्वीट कर विधायक ने की पुनर्वास की मांग

इससे पहले सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल (Murumatu village palamu) का जायजा लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की. बाद में महादलित समुदाय के लोग पांडु थाने पहुंचे. यहां एसडीएम राजेश कुमार साह और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने महादलित परिवारों के लोगों को कपड़े और भोजन का प्रबंध किया.

एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि इन परिवारों को जिस जगह से उजाड़ा गया, उसी जगह पर सभी को बसाया जाएगा. सभी के रहने के लिए प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महादलित परिवारों के कागजात के लिए भी प्रशासन पहल करेगा और सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा. मुरुमातू में महादलित परिवारों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.


पुलिस बल तैनातः इधर, मुरुमातू इलाके में पुलिस गश्त कर रही है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी. वे और एसडीएम खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस सभी को बसाने के बाद मौके पर सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. पूरे इलाके पर पुलिस की नजर है.

ये भी पढ़ें-हादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती


थाने में बन रहा उजड़े लोगों का भोजन, शाम को गांव में होंगे शिफ्टः बता दें कि विशेष समुदाय के लोगों की ओर से मुरुमातू से उजाड़े गए महादलित परिवारों के लिए मंगलवार को पांडु थाने में भोजन बनाया गया. इससे पहले इन परिवारों ने उजड़ने के बाद सोमवार रात जंगल में गुजारी. पुलिस प्रशासन की पहल पर सभी मंगलवार को थाने पहुंचे.

थाने में इन परिवारों ने पुलिस को मौखिक बयान दिया है. मंगलवार देर शाम तक सभी को मुरुमातु गांव में शिफ्ट किया जाएगा. सभी के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की जा रही है.

क्या है पूरा मामलाः सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने महादलित समुदाय के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनकी झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया. बाद में लोगों ने हर परिवार के लोगों के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया.

घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं. ये दलित परिवार पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे. इधर विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.