पलामू: ज़िला के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बराही गांव में जमीन की खुदाई में अष्ट धातु की मूर्ति मिली है. जमीन की खुदाई स्वामी जी महाराज के पाद सेवक जगतगुरु श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के कहने पर की गई. मूर्ति मिलते ही पूरा गांव श्रद्धालुओं की जयघोष से गूंज उठा है. दुर्गा जी की मूर्ति मिलने के बाद उस जगह पर भक्तों के द्वारा अनुष्ठान जारी है.
यज्ञ के दौरान स्वामी जी को हुआ एहसास: बता दें कि बराही गांव में 3 मई से श्री रामदूत हनुमान प्राण प्रतिष्ठा 51 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है. इस महायज्ञ को भारत वर्ष के महान संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के पाद सेवक जगतगुरु श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की जा रही है. जगतगुरू सुंदर राज स्वामी जी का यज्ञ स्थल से कुछ दूरी पर शिव मंदिर परिसर में बने पंडाल में प्रवचन दे रहे थे. तभी स्वामी जी को उस जगह पर कुछ देवी शक्ति होने का एहसास हुआ. जिसके बाद खुदाई शुरू की गई. करीब तीन चार फीट मिट्टी खोदने के बाद मां की मूर्ति मिली.
लोगों ने शुरू की पूजा पाठ: मां दुर्ग की मूर्ति मिलने के बाद पूरे बराही गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. सूचना मिलने के बाद दूर दूर से यहां आकर लोग मां का दर्शन कर रहे हैं. मूर्ति मिलने के बाद से ही उस जगह पर अनुष्ठान किया जा रहा है. रात में भी लोग गांव पहुंचकर मां का दर्शन कर रहे हैं. महायज्ञ के दूसरे दिन मां की मूर्ति मिलने से गांव में उत्साह का माहौल है.