पलामू: बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगा है, ताकि भीड़ ज्यादा जमा न हो सके. लेकिन जिले के छत्तरपुर बाजार में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन की कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ दुकानदार यह मानने को तैयार नहीं हैं और मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़े- पलामू डीसी ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कही बात
बाजारों में दिख रही है भीड़
बाजार में विक्रेता सरकार की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते हुए सड़क पर ठेले सजा रखे हैं. जहां लोगों की भीड़ होड़ मचा रखी है. कई दुकानदार दुकान का शटर खोल अंदर से बिक्री कर रहे हैं, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है. खरीदारी करने वाले भी लापरवाह बने हुए हैं. बैंक और ATM के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हालात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस कोरोना वायरस महामारी में लोगों को जान की परवाह बिल्कुल भी नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए दुकान पर भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
27 मई तक है लॉकडाउन
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' को लेकर 6 मई से 13 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसे अब बढ़ाकर 27 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दूसरी दुकानों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है.
लोग मानते ही नहीं
मीडिया की टीम ने जब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल किए तो पुलिसकर्मी भी हरकत में आए और नियमों का पालन कराने के लिए कवायद शुरू की. जब पुलिसकर्मियों से बात की गई तो उनका भी यही कहना था कि लोग मानते ही नहीं, हम क्या करें.