पलामू: गुरुवार से झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है. सरकार ने इस लॉकडाउन का नाम सुरक्षा सप्ताह दिया है. इस दौरान कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जबकि कई चीजों में रियायत में भी दी गई है. 2020 में लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग बुरी तरह टूट गया था. खासकर कि शादी सीजन के दौरान कारोबारियों को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ. इस बार कपड़े और शादी विवाह से जुड़ी कई सामग्रियों को छूट नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही: बसों से भर-भरकर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं लोग, स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं
कारोबारियों को आर्थिक नुकसान
पलामू में शादियों के दौरान कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होता था. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कारोबारी चिंतित हो गए हैं. कारोबारी टिंकू तिवारी ने बताया कि उनका इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार है. शादियों में वे 20 से 25 लाख तक का कारोबार करते थे.
इस बार भी उन्होंने स्टॉक मंगवाया था. अब लॉकडाउन की घोषणा होने से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. लॉकडाउन से पहले बुधवार को पलामू के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करने की कोशिश में हैं. देर शाम तक और ज्यादा भीड़ बाजारों में उमड़ने की उम्मीद है.