पलामू: कुख्यात अमन साव और सुजीत सिन्हा से जुड़े हुए टॉप 20 गुर्गों की सूची तैयार की गई है. इस सूची में पलामू लातेहार समेत कई इलाके के गुर्गे शामिल हैं. दरअसल अमन साव को चाईबासा जेल से पलामू सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. इसके बाद पुलिस ने इलाके को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: सुजीत सिन्हा ने रंगदारी के पैसों से खड़ा किया रियल इस्टेट का कारोबार, कई बिल्डर पुलिस की रडार पर
पुलिस ने टॉप 20 गुर्गो की सूची तैयार की है. इस सूची में सभी गुर्गों का पूरा बायोडाटा और लेखा जोखा है. पुलिस गिरोह से जुड़े हुए सभी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने अपराधियों के फोटो, उनका आपराधिक इतिहास, उनके कार्यक्षेत्र के साथ-साथ अन्य सभी तरह की जानकारी की फाइल तैयार की है. पुलिस ने यह भी जानकारी इकट्ठा की है ति पलामू और लातेहार में कौन कौन से लोग अमन साव और सुजीत सिन्हा को मदद कर रहे हैं.
पुलिस ने जिन 20 टॉप 20 गुर्गों की लिस्ट तैयार की है वे अमन साव और सुजीत सिन्हा के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते ही है. इसके साथ ही उनके लिए रंगदारी भी वसूलते हैं. इसके अलावा गिरोह के अन्य गुर्गों को हथियार भी उपलब्ध करवाते हैं.
दरअसल झारखंड पुलिस ने संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस आपराधिक गिरोह में अमन साव और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए लोगों के नाम भी हैं. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने सूची तैयार किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उनके गिरोह को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.