ETV Bharat / state

पलामू में अपराधियों और उसके समर्थकों की तैयार होगी जन्म कुंडली, जिले में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय - पलामू में अपराध

पलामू पुलिस (Palamu Police) ने अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. जिले में अपराधियों और उसके समर्थकों की जन्म कुंडली तैयार हो रही है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने इसे लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने योजनाबद्ध तरीके से बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. पलामू पुलिस की सूची में 125 से अधिक सक्रिय अपराधी हैं, जिनमें से 70 के करीब जेल में हैं.

ETV Bharat
एसपी ने की समीक्षा
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:48 PM IST

पलामू: जिले में अपराधियों और उसके समर्थकों की जन्म कुंडली (List of Criminals) तैयार हो रही है. जन्म कुंडली के आधार पर अपराधियों और उसके समर्थकों के भविष्य को तय किया जाएगा. यह जन्म कुंडली पलामू पुलिस (Palamu Police) तैयार कर रही है. पिछले कुछ दिनों में पलामू में दो बड़े आपराधिक घटनाएं हुई हुई है. दोनों ही आपराधिक घटनाओं में पलामू के बाहर के गिरोह का हाथ है, लेकिन दोनों घटनाओं में पलामू के स्थानीय अपराधियों की भूमिका है. अपराधियों की जन्म कुंडली को लेकर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है.


इसे भी पढ़ें: पलामू में फायरिंग LIVE



पलामू में सक्रिय है कई आपराधिक गिरोह


पलामू में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक गिरोह सक्रिय है. हाल के दिनों में अमन साव और अमन श्रीवास्तव गिरोह की भी गतिविधियां बढ़ गई है. पलामू में डब्लू सिंह, विकास दुबे और सुजीत सिन्हा का गिरोह प्रमुख रूप से सक्रिय है. इसके अलावा कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसके गिरोह के सदस्य अन्य लोगों के साथ मिल गए हैं. जिले के हुसैनाबाद, रेहला और पांकी के इलाके में अलग-अलग आपराधिक गिरोह है. पलामू पुलिस की सूची में 125 से अधिक सक्रिय अपराधी हैं, जिनमें से 70 के करीब जेल में हैं.



कुंडली के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि कुंडली का आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, अपराधी और उनके समर्थकों के संपत्ति का भी आकलन किया जाएगा, पुलिस यह पता करेगी कि अपराधी और उसके समर्थकों की संपत्ति किस प्रकार से अर्जित की गई है, गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसे लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की है. एसपी ने योजनाबद्ध तरीके से बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. एसपी ने आम लोगों से 18 जुलाई से अपने वाहनों के साथ सभी प्रकार के कागजात को लेकर चलने की अपील की है. जिले में 18 जुलाई से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

पलामू: जिले में अपराधियों और उसके समर्थकों की जन्म कुंडली (List of Criminals) तैयार हो रही है. जन्म कुंडली के आधार पर अपराधियों और उसके समर्थकों के भविष्य को तय किया जाएगा. यह जन्म कुंडली पलामू पुलिस (Palamu Police) तैयार कर रही है. पिछले कुछ दिनों में पलामू में दो बड़े आपराधिक घटनाएं हुई हुई है. दोनों ही आपराधिक घटनाओं में पलामू के बाहर के गिरोह का हाथ है, लेकिन दोनों घटनाओं में पलामू के स्थानीय अपराधियों की भूमिका है. अपराधियों की जन्म कुंडली को लेकर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है.


इसे भी पढ़ें: पलामू में फायरिंग LIVE



पलामू में सक्रिय है कई आपराधिक गिरोह


पलामू में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक गिरोह सक्रिय है. हाल के दिनों में अमन साव और अमन श्रीवास्तव गिरोह की भी गतिविधियां बढ़ गई है. पलामू में डब्लू सिंह, विकास दुबे और सुजीत सिन्हा का गिरोह प्रमुख रूप से सक्रिय है. इसके अलावा कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसके गिरोह के सदस्य अन्य लोगों के साथ मिल गए हैं. जिले के हुसैनाबाद, रेहला और पांकी के इलाके में अलग-अलग आपराधिक गिरोह है. पलामू पुलिस की सूची में 125 से अधिक सक्रिय अपराधी हैं, जिनमें से 70 के करीब जेल में हैं.



कुंडली के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि कुंडली का आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, अपराधी और उनके समर्थकों के संपत्ति का भी आकलन किया जाएगा, पुलिस यह पता करेगी कि अपराधी और उसके समर्थकों की संपत्ति किस प्रकार से अर्जित की गई है, गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसे लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की है. एसपी ने योजनाबद्ध तरीके से बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. एसपी ने आम लोगों से 18 जुलाई से अपने वाहनों के साथ सभी प्रकार के कागजात को लेकर चलने की अपील की है. जिले में 18 जुलाई से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.