ETV Bharat / state

Lightning In Palamu: वज्रपात से बच्चे की मौत, खेत से लापता व्यक्ति का शव बरामद

सोमवार को पलामू में कई इलाकों में वज्रपात की घटनाएं सामने (lightning in Palamu) आई हैं. छतरपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गयी. वहीं हरिहरगंज थाना क्षेत्र से खेत से अधेड़ का शव बरामद किया गया है. ठनका से उसकी मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है.

boy died due to lightning in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:05 AM IST

पलामूः जिला में बारिश के बीच वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही (Lightning In Palamu) हैं. हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. जिसमें वज्रपात से बच्चे की मौत की घटना हुई है. वहीं खेत से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से (man died from lightning) बताई जा रही है. वो तीन दिन से अपने घर से लापता था.

इसे भी पढ़ें- रांची में भारी बारिश के बीच वज्रपात, बुजुर्ग की मौत


जिला के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम हुटूकदाग में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत (boy died due to thunderclap) हो गयी है. बताया जा रहा है कि छतरपुर थाना क्षेत्र के अनिल यादव के लगभग 10 साल के बेटे बबलू कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचे, तब तक बालक की मौत हो गयी . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस द्वारा मेदिनीनगर भेज दिया है. इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खेत में शवः जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 सड़क से थोड़ी ही दूर भगत तेंदुआ गांव के कुड़िया आहर धान के खेत से एक अधेड़ की सड़ी गली लाश सोमवार को बरामद की (Missing person body recovered) गई. अधेड़ की पहचान 55 वर्षीय शंभू बैठा के रूप में की गई, भगत तेंदुआ गांव का रहने वाला था. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी, जिससे प्रतीत होता है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हुई होगी. शव देखकर इसकी जानकारी हरिहरगंज पुलिस को दी. सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई नीतिश कुमार, एएसआई देवेन्द्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

boy died due to lightning in Palamu
खेत से अधेड़ का शव बरामद


छानबीन के बाद अधेड़ की पहचान उसके कपड़े और मोबाइल फोन से की गई. मोबाइल मृतक की जेब से मिला. जिसका मोबाइल ऑफ था, ऑन करने पर मोबाइल फोन शंभू बैठा का बताया गया. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व शंभू बैठा खेत देखने निकला था. पेट में जले का निशान से संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी मौत वज्रपात के कारण हुई होगी. ग्रामीणों के अनुसार शंभू की पत्नी का निधन 6 साल पहले हो चुका था जबकि मृतक की तीन पुत्रियां थीं जो शादीशुदा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू अपने घर पर अकेला ही रहा करते थे. तीन दिनों तक जब उन्हें नहीं देखा गया तो स्थानीय लोगों को लगा कि शंभू अपने किसी रिश्तेदार के घर गया होगा. लेकिन जब उनका शव मिला तो स्थिति पूरी तहर स्पष्ट हो गई.

पलामूः जिला में बारिश के बीच वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही (Lightning In Palamu) हैं. हरिहरगंज और छतरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मामले सामने आए हैं. जिसमें वज्रपात से बच्चे की मौत की घटना हुई है. वहीं खेत से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से (man died from lightning) बताई जा रही है. वो तीन दिन से अपने घर से लापता था.

इसे भी पढ़ें- रांची में भारी बारिश के बीच वज्रपात, बुजुर्ग की मौत


जिला के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम हुटूकदाग में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत (boy died due to thunderclap) हो गयी है. बताया जा रहा है कि छतरपुर थाना क्षेत्र के अनिल यादव के लगभग 10 साल के बेटे बबलू कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर पहुंचे, तब तक बालक की मौत हो गयी . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस द्वारा मेदिनीनगर भेज दिया है. इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खेत में शवः जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 98 सड़क से थोड़ी ही दूर भगत तेंदुआ गांव के कुड़िया आहर धान के खेत से एक अधेड़ की सड़ी गली लाश सोमवार को बरामद की (Missing person body recovered) गई. अधेड़ की पहचान 55 वर्षीय शंभू बैठा के रूप में की गई, भगत तेंदुआ गांव का रहने वाला था. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी, जिससे प्रतीत होता है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हुई होगी. शव देखकर इसकी जानकारी हरिहरगंज पुलिस को दी. सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई नीतिश कुमार, एएसआई देवेन्द्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

boy died due to lightning in Palamu
खेत से अधेड़ का शव बरामद


छानबीन के बाद अधेड़ की पहचान उसके कपड़े और मोबाइल फोन से की गई. मोबाइल मृतक की जेब से मिला. जिसका मोबाइल ऑफ था, ऑन करने पर मोबाइल फोन शंभू बैठा का बताया गया. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व शंभू बैठा खेत देखने निकला था. पेट में जले का निशान से संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी मौत वज्रपात के कारण हुई होगी. ग्रामीणों के अनुसार शंभू की पत्नी का निधन 6 साल पहले हो चुका था जबकि मृतक की तीन पुत्रियां थीं जो शादीशुदा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शंभू अपने घर पर अकेला ही रहा करते थे. तीन दिनों तक जब उन्हें नहीं देखा गया तो स्थानीय लोगों को लगा कि शंभू अपने किसी रिश्तेदार के घर गया होगा. लेकिन जब उनका शव मिला तो स्थिति पूरी तहर स्पष्ट हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.