पलामूः चक्रवाती तूफान यास का असर पिछले 24 घंटे से दिख रहा है. इससे रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. अब तक 94 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेज हवा के साथ हुए बारिश के दौरान कहीं जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी जिले में बारिश की अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ेंःयास तो बहाना है...! कांची नदी पर बना बूढ़ाडीह पुल ध्वस्त, बालू के अवैध परिवहन की चढ़ा भेंट
भारी बारिश के कारण कोयल अमानत सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि कोई भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं है.
कई इलाकों में बिजली गुल
लगातार हो रही बारिश के कारण दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. खासकर, पिपरा मनातू, तरहसी, पिपराटांड़, रामगढ़ सहित कई इलाकों में बिजली गुल है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, बारिश के कारण अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति कम रही.