पलामू: जिले के पांच पूर्व विधायक समेत 41 हस्तियों के एक-एक हथियार के लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं. दो से अधिक हथियारों के लाइसेंस मामले में पलामू जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद नोटिस जारी किया था कि जिनके पास तीन हथियार के लाइसेंस हैं वे एक हथियार और लाइसेंस को नजदीकी थाने या मालखाना में जमा कर दें, जिसके बाद लोगों ने अपने हथियार और लाइसेंस को जमा कर दिया था.
किन हस्तियों के हथियारों के लाइसेंस हुए जमा
पांच पूर्व विधायकों के एक-एक हथियार लाइसेंस जमा हुए हैं. जिसमें पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह, राधा कृष्ण किशोर, संजय कुमार सिंह यादव, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, कमलेश सिंह के नाम शामिल हैं. इसके अलावा अजय कुमार, अखिलेश पांडेय, आलोक कुमार पाठक, अमित कुमार सिंह, भोला नाथ सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, बृज बिहारी सिंह, दीपक सिंघानिया, दुर्गा प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं. फिलहाल 1,400 से अधिक हथियारों के लाइसेंस हैं, जबकि पांच से अधिक लोगों का विभिन्न स्तर पर आवेदन लंबित है.