ETV Bharat / state

पलामू पुलिस अब थानों के कचरे में नहीं लगाएगी आग, चैनपुर थाने में विस्फोट से लिया सबक

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:58 PM IST

पलामू पुलिस अब कचरे के निस्तारण के लिए उसमें आग नहीं लगाएगी (Lessons from blast in Chainpur police station). रविवार को चैनपुर थाने में विस्फोट (blast in Chainpur police station) में पांच कर्मचारियों के घायल होने के बाद एसपी ने यह फैसला लिया है.

lessons-from-blast-in-chainpur-police-station-palamu-police-will-not-set-fire-to-garbage
पलामू पुलिस अब थानों के कचरे में नहीं लगाएगी आग

पलामूः जिले के थानों में जमा कचरे की सफाई के बाद अब पुलिस उसमें आग नहीं लगाएगी (Lessons from blast in Chainpur police station). इस संबंध में पलामू पुलिस को एसपी ने एक आदेश जारी किया है. यह बदलाव रविवार को पलामू के चैनपुर थाने में कचरे में आग लगने के बाद विस्फोट (blast in Chainpur police station) की घटना के बाद किया गया है. इस हादसे में चैनपुर थाने के मुंशी और चार चौकीदार जख्मी हो गए थे. एक चौकीदार को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू के चैनपुर थाने में सफाई के दौरान ब्लास्ट, मुंशी समेत पांच जख्मी

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी थानों को निर्देश जारी किया गया है कि थानों में जमा कचरे को आग न लगाया जाए बल्कि अन्य तरीकों से उसका निबटारा किया जाए. एसपी ने बीते दिनों हुए हादसे के संबंध में बताया कि विस्फोट घटना की जांच पलामू अभियान एसपी बृजेंद्र मिश्रा ने की. उन्होंने जांच रिपोर्ट सौंप दी है.

एफएसएल टीम भी जांच करेगी

चैनपुर थाना में हुई घटना की जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि पुराने बोतल में ही विस्फोट हुआ था. पुलिस को घटनास्थल से विस्फोट स्थल से बोतल के अवशेष मिले हैं. फिलहाल जिस जगह पर विस्फोट हुआ था, उस जगह को सील कर दिया गया है. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एफएसएल की टीम अगले तीन से चार दिनों में घटनास्थल का जायजा लेगी और जांच करेगी.

अफसर की छुट्टी के कारण जांच में देरी

एफएसएल जांच में देरी के लिए एफएसएल टीम के अधिकारी को छुट्टी पर होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अधिकारियों के छुट्टी से लौटने के बाद घटनास्थल की एफएसएल जांच होगी.

पलामूः जिले के थानों में जमा कचरे की सफाई के बाद अब पुलिस उसमें आग नहीं लगाएगी (Lessons from blast in Chainpur police station). इस संबंध में पलामू पुलिस को एसपी ने एक आदेश जारी किया है. यह बदलाव रविवार को पलामू के चैनपुर थाने में कचरे में आग लगने के बाद विस्फोट (blast in Chainpur police station) की घटना के बाद किया गया है. इस हादसे में चैनपुर थाने के मुंशी और चार चौकीदार जख्मी हो गए थे. एक चौकीदार को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू के चैनपुर थाने में सफाई के दौरान ब्लास्ट, मुंशी समेत पांच जख्मी

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी थानों को निर्देश जारी किया गया है कि थानों में जमा कचरे को आग न लगाया जाए बल्कि अन्य तरीकों से उसका निबटारा किया जाए. एसपी ने बीते दिनों हुए हादसे के संबंध में बताया कि विस्फोट घटना की जांच पलामू अभियान एसपी बृजेंद्र मिश्रा ने की. उन्होंने जांच रिपोर्ट सौंप दी है.

एफएसएल टीम भी जांच करेगी

चैनपुर थाना में हुई घटना की जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि पुराने बोतल में ही विस्फोट हुआ था. पुलिस को घटनास्थल से विस्फोट स्थल से बोतल के अवशेष मिले हैं. फिलहाल जिस जगह पर विस्फोट हुआ था, उस जगह को सील कर दिया गया है. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार एफएसएल की टीम अगले तीन से चार दिनों में घटनास्थल का जायजा लेगी और जांच करेगी.

अफसर की छुट्टी के कारण जांच में देरी

एफएसएल जांच में देरी के लिए एफएसएल टीम के अधिकारी को छुट्टी पर होना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अधिकारियों के छुट्टी से लौटने के बाद घटनास्थल की एफएसएल जांच होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.