पलामू: जिले में वकीलों की हड़ताल जारी है. वकील पिछले 15 फरवरी से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर रहे है. शनिवार को पलामू के वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाली और जमकर नारेबाजी की. वकील पलामू के प्रभारी प्रधान जिला न्यायधीश को हटाने की मांग कर रही है और पिछले 15 फरवरी से हड़ताल पर है. पलामू जिला बार एसोसिएशन ने मामले में एक बैठक कर सोमवार से आमरण अनशन की घोषणा की है.
ये भी देखें- CM के ट्वीट के बाद पानी की शुरू हुई निकाशी, प्रशासन ने वास्तविक जगह की फोटो के बजाय दूसरी फोटो का किया रिट्वीट
बता दें कि15 फरवरी को पलामू कोर्ट परिसर में पीडीजे और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के 3 दिन बाद वकील कार्य बहिष्कार पर चले गए थे. वकीलों की हड़ताल के कारण अब तक 40,000 के करीब सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई है.