ETV Bharat / state

पटना जाने के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे लालू यादव, हेलीकॉप्टर के पास पहुंचने के लिए नहीं पड़ी सहारे की जरूरत

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पलामू से पटना जाने के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. पलामू कोर्ट के फैसले के बाद वो काफी खुश दिखे.

Lalu Yadav
लालू यादव
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 12:20 PM IST

पलामूः लालू प्रसाद यादव पटना जाने के दौरान काफी आत्मविश्वास से भरे और उत्साहित नजर आए. पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर गाड़ी से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर तक खुद पैदल चल कर गए. उन्हें किसी भी प्रकार के सहारे की जरूरत नहीं पड़ी. हाथ को आगे पीछे करते हुए लालू प्रसाद यादव बिना सहारे के चलते हुए हेलीकॉप्टर तक पहुंचे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव के कदम आत्मविश्वास से लबरेज थे. हेलीकॉप्टर में बैठने के दौरान उनके साथ मौजूद भोला प्रसाद यादव ने उन्हें सहारा दिया.

ये भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव ने मांगी माफी, 6 हजार रुपए जुर्माना लगा कर कोर्ट ने किया बरी


बता दें कि सोमवार की शाम जब लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंचे थे तो काफी बीमार लग रहे थे. बुधवार की सुबह जब वो पलामू से पटना के लिए रवाना हुए उनके चेहरे पर काफी सुकून था. पटना जाने के क्रम में हेलीकॉप्टर में लालू प्रसाद यादव के साथ भोला प्रसाद यादव और जयप्रकाश नारायण यादव बैठे थे. लालू प्रसाद यादव के बगल में जयप्रकाश नारायण यादव बैठे जबकि सामने वाली सीट पर भोला प्रसाद यादव बैठे. पलामू सर्किट हाउस से कड़ी सुरक्षा में लालू प्रसाद यादव को चियांकी हवाई अड्डे तक ले जाया गया था. सुबह करीब 10 बजे लालू प्रसाद यादव का हेलीकॉप्टर पटना के लिए रवाना हो गया.

देखें पूरी खबर

लालू प्रसाद यादव पलामू में लगभग तीन दिन रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से मुलाकात की. हालांकि वे सार्वजनिक तौर पर किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और ना ही संबोधित किया. बता दें कि साल 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू कोर्ट में आज (8 जून) पेशी थी. जिसके लिए लालू यादव 6 जून को पलामू पहुंचे थे.

पलामूः लालू प्रसाद यादव पटना जाने के दौरान काफी आत्मविश्वास से भरे और उत्साहित नजर आए. पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर गाड़ी से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर तक खुद पैदल चल कर गए. उन्हें किसी भी प्रकार के सहारे की जरूरत नहीं पड़ी. हाथ को आगे पीछे करते हुए लालू प्रसाद यादव बिना सहारे के चलते हुए हेलीकॉप्टर तक पहुंचे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव के कदम आत्मविश्वास से लबरेज थे. हेलीकॉप्टर में बैठने के दौरान उनके साथ मौजूद भोला प्रसाद यादव ने उन्हें सहारा दिया.

ये भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव ने मांगी माफी, 6 हजार रुपए जुर्माना लगा कर कोर्ट ने किया बरी


बता दें कि सोमवार की शाम जब लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंचे थे तो काफी बीमार लग रहे थे. बुधवार की सुबह जब वो पलामू से पटना के लिए रवाना हुए उनके चेहरे पर काफी सुकून था. पटना जाने के क्रम में हेलीकॉप्टर में लालू प्रसाद यादव के साथ भोला प्रसाद यादव और जयप्रकाश नारायण यादव बैठे थे. लालू प्रसाद यादव के बगल में जयप्रकाश नारायण यादव बैठे जबकि सामने वाली सीट पर भोला प्रसाद यादव बैठे. पलामू सर्किट हाउस से कड़ी सुरक्षा में लालू प्रसाद यादव को चियांकी हवाई अड्डे तक ले जाया गया था. सुबह करीब 10 बजे लालू प्रसाद यादव का हेलीकॉप्टर पटना के लिए रवाना हो गया.

देखें पूरी खबर

लालू प्रसाद यादव पलामू में लगभग तीन दिन रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से मुलाकात की. हालांकि वे सार्वजनिक तौर पर किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और ना ही संबोधित किया. बता दें कि साल 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू कोर्ट में आज (8 जून) पेशी थी. जिसके लिए लालू यादव 6 जून को पलामू पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.