पलामू: पंजाब के लुधियाना से चल कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार की शाम जेल के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन से पूरे राज्य भर के 1हजार 17 मजदूर पलामू पहुंचे हैं. सभी मजदूर लॉकडाउन में पंजाब के लुधियाना में फंसे हुए थे.
बता दें कि शुक्रवार की रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से खुली थी. वहीं, करीब 18 घंटे बाद पलामू के डालटनगंज पहुंची है. लुधियाना से यह दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन है जो पलामू पहुंची है. बुधवार को भी लुधियाना से 1,161 मजदूरों को लेकर ट्रेन पलामू पहुंची थी. एक ट्रेन जालंधर से भी मजदूरों को लेकर मंगलवार को पलामू पहुंची थी. जिसके बाद सभी को स्टेशन पर क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं, पलामू के अलावा लातेहार, चतरा, गोड्डा , खूंटी के भी मजदूर हैं. लुधियाना रेड जोन में है इस लिए वंहा से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा. पलामू के बाहर के मजदूरों को सीधे उनके गृह जिला भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 156, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1981 की गई जान
पलामू के मजदूरों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग के बाद सभी को खाना और पानी उपलब्ध करवाया गया. बता दें कि चियांकि हवाई अड्डा से मजदूरों के स्क्रीनिंग के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है. पलामू में अब तक 3 हजार 500 के करीब ट्रेन से प्रवासी मजदूर पलामू पहुंच चुके हैं. वहीं, गिरिडीह के 79, धनबाद के 54, पलामू के 72, चतरा के 188, साहिबगंज के 65, लातेहार के 61, खूंटी के 21, सिमडेगा के 13, गोड्डा के 147, पश्चिमी सिंहभूम के 05, जामताड़ा के 05, दुमका के 12, देवघर के 37, कोडरमा के 80, देवघर के 37, पूर्व सिंहभूम के 22, हजारीबाग के 04, पाकुड़ के 47, सरायकेला के 04, गुमला के 20 और रामगढ़ के 05 मजदूर हैं.