ETV Bharat / state

रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - Jharkhand news

Laborer dies at railway construction site. पलामू के रेहला में रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Laborer dies in accident during railway construction work in Palamu
Laborer dies in accident during railway construction work in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 11:09 AM IST

पलामू: रेहला थाना क्षेत्र में रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर गढ़वा के बेलचंपा का रहने वाला था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

रेलवे निर्माण के दौरान हादसे को लेकर कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंस गई, इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. उसकी पहचान गढ़वा के बेलचम्पा के रहने वाले ललन पासवान के रूप में की गई है.

रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों की तरफ से मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेहला में रेलवे के एक बड़े यार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी यार्ड के लिए मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. मिट्टी उठाव के दौरान ही चाल धंसी जिसमें मजदूर की दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद अन्य मजदूरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मामले को छिपाया जा रहा है. मौके से बालू का उठाव किया जाता है, बालू उठाव के दौरान ही हादसा हुआ. मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की भी मांग की है.

घटना जानकारी मिलने के बाद मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए उनका रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों मे जबरदस्त गुस्सा है. इस मामले में रेलवे के एईएन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बंद था.

ये भी पढ़ें:

बंद खदान की चाल में तीन दिन से दबा है शख्स, सीसीएल की रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

धनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

पलामू: रेहला थाना क्षेत्र में रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर गढ़वा के बेलचंपा का रहने वाला था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

रेलवे निर्माण के दौरान हादसे को लेकर कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंस गई, इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. उसकी पहचान गढ़वा के बेलचम्पा के रहने वाले ललन पासवान के रूप में की गई है.

रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों की तरफ से मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेहला में रेलवे के एक बड़े यार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी यार्ड के लिए मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. मिट्टी उठाव के दौरान ही चाल धंसी जिसमें मजदूर की दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद अन्य मजदूरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मामले को छिपाया जा रहा है. मौके से बालू का उठाव किया जाता है, बालू उठाव के दौरान ही हादसा हुआ. मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की भी मांग की है.

घटना जानकारी मिलने के बाद मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए उनका रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों मे जबरदस्त गुस्सा है. इस मामले में रेलवे के एईएन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बंद था.

ये भी पढ़ें:

बंद खदान की चाल में तीन दिन से दबा है शख्स, सीसीएल की रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

धनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.