पलामू: जिले में छतरपुर थाना क्षेत्र के सरईडीह रोड स्थित मंदेया नदी के पास से अज्ञात अपराधियों ने लोहराही गांव निवासी व्यास नंदन चंद्रवंशी के 17 वर्षीय बेटे दीपक कुमार का अपहरण कर लिया है. सूत्रों के अनुसार युवक कोचिंग से पढ़कर दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से मंदेया नदी शौच के लिए गया था. कुछ देर बाद सफेद रंग की बोलेरो से अपराधी वहां पहुंचे और दीपक को गाड़ी में बैठाकर औरंगाबाद की ओर चल दिए. घटना के बाद से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढे़ं:-पलामूः बाल मजदूरी और मानव तस्करी खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, प्रशासन ने बनाई विशेष रणनीति
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना छतरपुर थाना को दी, जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस दीपक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक अपहरण हुआ यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस गंभीरता से कर्रवाई कर रही है.