पलामू: कौन बनेगा करोड़पति फेम पलामू की बेटी दीपज्योति आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. दीपज्योति पलामू के मेदिनीनगर के सब्जी बाजार इलाके की रहने वाली है. दीपज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीते.
स्कूल में भी पढ़ाती हैं ज्योति
बता दें कि ज्योति पलामू के जीएलए कॉलेज में बीएससी की छात्रा हैं और ब्राइट लैंड स्कूल में शिक्षक है. वह स्कूल में पढ़ाने के बाद कॉलेज में भी पढ़ाई के लिए जाती है. ज्योति के पिता 2005 में व्यापार में घाटा होने के बाद परिवार छोड़ कर बाहर चले गए जो आज तक वापस नहीं लौटे.
ये भी पढ़ें- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने थाने पर किया पथराव, सड़क पर मचाया उत्पात
ज्योति के भाई की हुई थी हत्या
वहीं, 2014-15 ज्योति के भाई की हत्या कर दी गई थी. दीप ज्योति मेदिनीनगर के एक खपरैल मकान में रहती है. कौन बनेगा करोड़पति में जीतने के बाद बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिना शौचालय ही गांव को कर दिया ODF घोषित, ग्रामीणों को न लगे भनक इसलिए जंगल में लगाया बोर्ड
आईएएस बनना चाहती हैं ज्योति
कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीतने वाली दीपज्योति बताती हैं कि वह आईएएस बनना चाहती हैं. उसने जो पैसे जीते उससे वह यूपीएससी की तैयारी, बहन की शादी और घर बनाने में खर्च करना चाहती हैं. वह बेहद खुश हैं. वह बताती हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने जाना सपनों के सच होने जैसा है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा- साजिश के तहत हुई है हत्या
क्या कहती हैं ज्योति की मां
वह बताती हैं कि केबीसी में जीतने के बाद वह लाइम लाइट में आई है. दीपज्योति की मां और बहन बताती हैं कि वह बेहद खुश हैं. बेटी ने नाम को रौशन किया है. जीती हुई रकम से पूरे परिवार को सहायता मिलेगी.