पलामू: झारखंड पुलिस टॉप माओवादी अरविंद भुइयां उर्फ अरविंद मुखिया को रिमांड पर लेगी. दरअसल बिहार के सुरक्षाबलों ने कुछ दिनों पहले सीमावर्ती क्षेत्र से अरविंद भुइयां उर्फ अरविंद मुखिया को गिरफ्तार किया था. अरविंद मुखिया बिहार के गया के सलैया थाना क्षेत्र के विराज गांव का रहने वाला है. झारखंड की सरकार ने अरविंद पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था जबकि बिहार की सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.
ये भी पढ़ें- Naxal News: 10 लाख का इनामी माओवादी कमांडर अरविंद भुइयां गिरफ्तार, 100 से अधिक नक्सल हमले का है आरोपी
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्दी अरविंद भुइयां उर्फ अरविंद मुखिया को रिमांड पर लिया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. अरविंद पर पलामू में हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, छतरपुर, मनातू, पांकी, पिपराटांड़, पिपरा और नावाजयपुर के इलाके में एफआईआर दर्ज हैं. जबकि चतरा और लातेहार के इलाके में भी अरविंद पर एफआईआर दर्ज हैं. अरविंद मुखिया मांओवादियों का जोनल कमांडर था, उस पर माओवादियो के कौलेश्वरी जोन की जिम्मेवारी थी. कौलेश्वरी जोन में पलामू का नौडीहा बाजार, छतरपुर, मनातू जबकि मनातू का प्रतापपुर, कुन्दा और गया का इमामगंज, डुमरिया और सलैया का इलाका आता है.
दरअसल, बिहार के सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अरविंद विराज के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में बिहार के कोबरा टीम ने छापेमारी कर अरविंद और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था. अरविंद पर झारखंड और बिहार में 100 से अधिक हमले को अंजाम देने का आरोप है. पलामू में अरविंद के खिलाफ 40 से भी अधिक एफआईआर दर्ज हैं. सभी मामलों में पुलिस अरविंद को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. अरविंद के पकड़े जाने के बाद से पलामू पुलिस के कई मुकदमों का अनुसंधान पूरा हो जाएगा.