पलामूः झारखंड में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा गया है. अनुबंध कर्मियों का स्थायीकरण भी नहीं किया गया. यह बातें भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने पलामू में कही. अमर बाउरी पलामू दौरे पर आए थे. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सेवा को स्थायी करने का वादा किया था. पारा शिक्षक हो या अनुबंध कर्मी सभी के साथ छलावा किया गया है.
सरकार आपके द्वार और अबुआ आवास योजना हेमंत सरकार का छलावा-अमर बाउरीः भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि आज पूरे झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके बहाने अधिकारी पिकिनिक मना रहे हैं. आवेदनों की रद्दी समझकर फेंका जा रहा है. अबुआ आवास योजना के लिए जो बजट का प्रावधान किया गया है, उसके तहत एक पंचायत में सिर्फ चार आवास को ही स्वीकृत किया जा सकता है, लेकिन हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि सरकार लोगों को किस तरह ठग रही है.
राज्य में संवैधानिक संकटः अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट है. ईडी और सीएम आमने-सामने हैं. जेएमएम की सरकार झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है. सूखा राहत के लिए सरकार ने समय पर पहल नहीं की. राहत पैकेज के लिए केंद्र की सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है.
अमर बाउरी को किया गया सम्मानितः पलामू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमर बाउरी को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण, प्रथम महापौर अरुणा शंकर, प्रथम उपमहापौर मंगल सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
5152 युवाओं को मिलेगी नौकरी, 14 कंपनियां रोजगार देने को हैं तैयार, पलामू में लगेगा रोजगार मेला
पलामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक बेहोश, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
2024 चुनावों के लिए राजद शुरू किया युवाओं को जोड़ने का अभियान, कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण