ETV Bharat / state

झारखंड का 15 लाख का इनामी नक्सली अमन गंझू बिहार से गिरफ्तार - Jharkhand News

नक्सली अमन गंझू को पुलिस ने गया से गिरफ्तार कर लिया है. अमन गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

Jharkhand Naxalite Aman Ganjhu arrested from gaya Bihar
Jharkhand Naxalite Aman Ganjhu arrested from gaya Bihar
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:05 PM IST

पलामू: झारखंड का 15 लाख का इनामी नक्सली बिहार के गया के इलाके में गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली अमन गंझू उर्फ अमर गंझू उर्फ अनिल गंझू माओवादियों का जोनल कमांडर है. गिरफ्तार नक्सली से सीआरपीएफ और सुरक्षा एजेंसियों के टॉप अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अमर उर्फ अमन गंझू पर झारखंड की सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अमन लंबे वक्त से झारखंड के लातेहार, लोहरदगा, गुमला के इलाके में सक्रिय था.


कुछ महीने पहले लोहरदगा के बुलबुल के इलाके में सुरक्षाबलों अभियान चलाया था. इस अभियान में कुख्यात माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते को बड़ा नुकसान हुआ था. इस अभियान में नक्सली रबिन्द्र गंझू और अमन गंझू निकल कर भाग गए थे. नक्सली अमन गंझू बुलबुल जंगल से निकल कर छकरबंधा निकल कर भाग गया था जबकि रबिन्द्र गंझु बूढ़ापहाड़ के इलाके में भाग गया था. हाल के दिनों में छकरबंधा के इलाके में माओवादियों खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हुआ है. अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. लगातार अभियान के दौरान अमन गंझू पकड़ा गया है. अमन गंझू मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ढिबरा का रहने वाला है. सुरक्षाबलों को गिरफ्तार नक्सली ने कई बड़ी जानकारियां दी है.

पलामू: झारखंड का 15 लाख का इनामी नक्सली बिहार के गया के इलाके में गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली अमन गंझू उर्फ अमर गंझू उर्फ अनिल गंझू माओवादियों का जोनल कमांडर है. गिरफ्तार नक्सली से सीआरपीएफ और सुरक्षा एजेंसियों के टॉप अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. अमर उर्फ अमन गंझू पर झारखंड की सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अमन लंबे वक्त से झारखंड के लातेहार, लोहरदगा, गुमला के इलाके में सक्रिय था.


कुछ महीने पहले लोहरदगा के बुलबुल के इलाके में सुरक्षाबलों अभियान चलाया था. इस अभियान में कुख्यात माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते को बड़ा नुकसान हुआ था. इस अभियान में नक्सली रबिन्द्र गंझू और अमन गंझू निकल कर भाग गए थे. नक्सली अमन गंझू बुलबुल जंगल से निकल कर छकरबंधा निकल कर भाग गया था जबकि रबिन्द्र गंझु बूढ़ापहाड़ के इलाके में भाग गया था. हाल के दिनों में छकरबंधा के इलाके में माओवादियों खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हुआ है. अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. लगातार अभियान के दौरान अमन गंझू पकड़ा गया है. अमन गंझू मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के ढिबरा का रहने वाला है. सुरक्षाबलों को गिरफ्तार नक्सली ने कई बड़ी जानकारियां दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.