ETV Bharat / state

कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी से जैप 3 के जवान का शव बरामद, गिरिडीह में थी पोस्टिंग - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के जैप 3 के जवान का शव कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से रविवार को बरामद किया गया (JAP Jawan Dead Body Recovered From Railway Track) था. मंगलवार को उनके छोटे भाई ने शव की शिनाख्त की है. मृतक जवान मूल रूप से पलामू का निवासी था.

JAP Jawan Dead Body Recovered From Railway Track
JAP Jawan Dead Body On Railway Track
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:33 PM IST

पलामू: धनबाद रेल डिवीजन के कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक जैप 3 के जवान का शव बरामद किया (JAP Jawan Dead Body Recovered From Railway Track) गया है. दरअसल, रेलवे पुलिस ने रविवार की देर शाम कजरी रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. मंगलवार को शव की पहचान जवान आनंद कुमार के रूप में हुई है. आनंद कुमार जैप 3 के जवान थे और गिरिडीह में तैनात थे. आनंद कुमार मूल रूप से पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के झगरुआ के रहने वाले थे.

ये भी पढे़ं-नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका, एरिया कमांडर बच्चन समेत चार नक्सलियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

छोटे भाई ने की शव की शिनाख्तः फिलहाल मृतक जैप 3 के जवान आनंद कुमार का पूरा परिवार मेदिनीनगर के बैरिया के इलाके में रहता है. आनंद कुमार के छोटे भाई सोनू कुमार ने शव की पहचान की है. शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. बुधवार को पलामू पुलिस लाइन (Palamu Police Line) में मृतक जवान को सलामी दी जाएगी. पूरे मामले में रेलवे पुलिस छानबीन में जुट गई है.

शनिवार की रात ट्रेन पकड़ने निकला था जवानः इस संबंध में मृतक जवान आनंद कुमार के भाई सोनू कुमार ने पुलिस को बताया है कि आनंद कुमार 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे. शनिवार की रात आनंद कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे. उनका फोन नहीं लग रहा था. सोनू ने पुलिस को बताया है कि इस बात कि जानकारी भाभी ने उन्हें दी कि फोन नहीं लग रहा है. इसी क्रम में सोनू कुमार को जानकारी मिली कि रविवार को कजरी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव (JAP 3 Jawan Dead Body Recovered) बरामद हुआ है.

घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ कोई सामानः इसके बाद सोनू कुमार शव को देखने के लिए रेलवे पुलिस के साथ एमएमसीएच गए थे. जहां उन्होंने शव की पहचान आनंद कुमार के रूप में की है. आनंद कुमार अपने घर से बैग, मोबाइल समेत कई सामग्री लेकर निकले थे. घटनास्थल से मोबाइल समेत कोई भी सामग्री बरामद नहीं हुआ है. आनंद कुमार का एक पांच साल का बेटा और एक छह माह की बेटी है.

पलामू: धनबाद रेल डिवीजन के कजरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक जैप 3 के जवान का शव बरामद किया (JAP Jawan Dead Body Recovered From Railway Track) गया है. दरअसल, रेलवे पुलिस ने रविवार की देर शाम कजरी रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. मंगलवार को शव की पहचान जवान आनंद कुमार के रूप में हुई है. आनंद कुमार जैप 3 के जवान थे और गिरिडीह में तैनात थे. आनंद कुमार मूल रूप से पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के झगरुआ के रहने वाले थे.

ये भी पढे़ं-नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका, एरिया कमांडर बच्चन समेत चार नक्सलियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

छोटे भाई ने की शव की शिनाख्तः फिलहाल मृतक जैप 3 के जवान आनंद कुमार का पूरा परिवार मेदिनीनगर के बैरिया के इलाके में रहता है. आनंद कुमार के छोटे भाई सोनू कुमार ने शव की पहचान की है. शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. बुधवार को पलामू पुलिस लाइन (Palamu Police Line) में मृतक जवान को सलामी दी जाएगी. पूरे मामले में रेलवे पुलिस छानबीन में जुट गई है.

शनिवार की रात ट्रेन पकड़ने निकला था जवानः इस संबंध में मृतक जवान आनंद कुमार के भाई सोनू कुमार ने पुलिस को बताया है कि आनंद कुमार 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे. शनिवार की रात आनंद कुमार ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकले थे. उनका फोन नहीं लग रहा था. सोनू ने पुलिस को बताया है कि इस बात कि जानकारी भाभी ने उन्हें दी कि फोन नहीं लग रहा है. इसी क्रम में सोनू कुमार को जानकारी मिली कि रविवार को कजरी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव (JAP 3 Jawan Dead Body Recovered) बरामद हुआ है.

घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ कोई सामानः इसके बाद सोनू कुमार शव को देखने के लिए रेलवे पुलिस के साथ एमएमसीएच गए थे. जहां उन्होंने शव की पहचान आनंद कुमार के रूप में की है. आनंद कुमार अपने घर से बैग, मोबाइल समेत कई सामग्री लेकर निकले थे. घटनास्थल से मोबाइल समेत कोई भी सामग्री बरामद नहीं हुआ है. आनंद कुमार का एक पांच साल का बेटा और एक छह माह की बेटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.