पलामू/हजारीबाग: लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होते ही सड़कों पर किसी भी पार्टी के होर्डिंग, बैनर-पोस्टर भी नजर नहीं आएंगे. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय पदाधिकारी ने मामले में एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के अवसर पर आदर्श आचार संहिता के जारी होने की तारीख से हॉर्डिंग, फ्लैक्स और अन्य प्रचार सामग्री को हटाने का आदेश दिया गया है.
इसकी जिम्मेदारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी को दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद सामग्री नहीं हटने पर संबंधित सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. वहीं, पलामू के विभिन्न चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या मे सभी दलों के प्रचार की सामग्री और फ्लैक्स लगी हुई है जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने हटाना शुरू कर दिया है.
वहीं, हजारीबाग में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से सार्वजनिक स्थानों से बैनर, पोस्टर और झंडे जल्द हटाने का निर्देश दिए गए हैं. कार्यकर्ताओं में डर है कि अगर आचार संहिता लागू हुआ तो मामले में केस दर्ज हो सकता है. हजारीबाग भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां के सांसद और विधायक दोनों भाजपा के होने के कारण पूरा क्षेत्र बैनर पोस्टर से भरा हुआ है. यही वजह है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही भाजपा के पदाधिकारी बैनर पोस्टर हटाना चाहते हैं.