ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में आईआरबी जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, सरकारी स्कूल के बरामदे से बरामद हुआ शव

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के बरामदे से आईआरबी जवान का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-May-2023/jh-pal-02-death-of-cop-pkg-7203481_07052023151158_0705f_1683452518_1001.jpg
IRB Jawan Died In Palamu
author img

By

Published : May 7, 2023, 4:46 PM IST

पलामू: इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई है. जवान का सरकारी स्कूल के बरामदे से शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि मौत के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक जवान के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक जवान मंदीप दुबे पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-Police Awareness Campaign: पलामू में अंधविश्वास के खिलाफ पुलिस का प्रहार, पंचायत में नोडल ऑफिसर लोगों में फैलाएंगे जागरूकता

सरकारी स्कूल के बरामदे में मिला जवान का शवः वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जवान मंदीप दुबे शनिवार की रात घर से निकला था और रविवार को पूर्वडीहा के सरकारी स्कूल के बरामदे में उसका शव मिला. सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और तत्काल इस बात की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.

चैनपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटीः घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि संदेहास्पद परिस्थितियों में जवान की मौत हुई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जवान के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं, मौके से जवान की बाइक भी बरामद की गई है. जवान अपने सिर के नीचे अपनी शर्ट को मोड़ के रखा हुआ था.

पुलिस लाइन में दी गई मृतक जवान को सलामीः मृतक जवान मंदीप दुबे को पलामू पुलिस लाइन में सलामी दी गई. इस दौरान सार्जेंट मेजर अनिश मोमित कुजुर, सार्जेंट आकाश दीप समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. मृतक जवान के शव का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताते चलें कि मंदीप दुबे इंडियन रिजर्व बटालियन-2 में तैनात थे और कई अभियानों में शामिल रहे थे.

पलामू: इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई है. जवान का सरकारी स्कूल के बरामदे से शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि मौत के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक जवान के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक जवान मंदीप दुबे पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-Police Awareness Campaign: पलामू में अंधविश्वास के खिलाफ पुलिस का प्रहार, पंचायत में नोडल ऑफिसर लोगों में फैलाएंगे जागरूकता

सरकारी स्कूल के बरामदे में मिला जवान का शवः वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जवान मंदीप दुबे शनिवार की रात घर से निकला था और रविवार को पूर्वडीहा के सरकारी स्कूल के बरामदे में उसका शव मिला. सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और तत्काल इस बात की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.

चैनपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटीः घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि संदेहास्पद परिस्थितियों में जवान की मौत हुई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जवान के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं, मौके से जवान की बाइक भी बरामद की गई है. जवान अपने सिर के नीचे अपनी शर्ट को मोड़ के रखा हुआ था.

पुलिस लाइन में दी गई मृतक जवान को सलामीः मृतक जवान मंदीप दुबे को पलामू पुलिस लाइन में सलामी दी गई. इस दौरान सार्जेंट मेजर अनिश मोमित कुजुर, सार्जेंट आकाश दीप समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. मृतक जवान के शव का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताते चलें कि मंदीप दुबे इंडियन रिजर्व बटालियन-2 में तैनात थे और कई अभियानों में शामिल रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.