ETV Bharat / state

छह सालों के बाद दोबारा आईजी जोन बना पलामू, आईपीएस राजकुमार लकड़ा ने ग्रहण किया पदभार - Palamu News

आईपीएस राजकुमार लकड़ा ने नये साल के पहले दिन पलामू आईजी का पदभार ग्रहण किया (IPS Rajkumar Lakra took over as Palamu IG). साल 2022 के अंतिम सप्ताह में उन्हें पलामू आईजी के पद के लिए नियुक्त किया गया था. करीब 6 साल के बाद पलामू फिर से आईजी जोन बना है.

IPS Rajkumar Lakra
आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:45 PM IST

पलामू: आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा ने पहली जनवरी को पलामू आईजी के पद पर योगदान दिया है (IPS Rajkumar Lakra took over as Palamu IG). राजकुमार लाकड़ा 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे पलामू डीआईजी के पद पर तैनात थे. राज्य सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए पलामू आईजी के पद पर तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नए डीजीपी के नामों पर शीघ्र होगा निर्णय, 9 जनवरी को होगी यूपीएससी में बैठक


आईपीएस राजकुमार लाकड़ा मूल रूप से रांची के इलाके के रहने वाले हैं और झारखंड के कई इलाकों में एसपी के पद पर तैनात रहे हैं. राजकुमार लाकड़ा पलामू डीआईजी, दुमका डीआईजी, एसीबी डीआईजी, सिटी एसपी रांची, एसपी लोहरदगा समेत कई इलाकों में तैनात रहे हैं. अविभाजित बिहार में वे पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. 2005 में उन्हें आईपीएस रैंक मिला था. उसके बाद से वे झारखंड के कई इलाकों में तैनात रहे हैं.

आईजी के पद पर योगदान देने के बाद राजकुमार लकड़ा ने बताया कि नॉर्मल पुलिसिंग को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस की जो बेसिक सर्विस और काम है, उसको मजबूत किया जा रहा है. पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध और नक्सल पर नियंत्रण के लिए कर कई कदम उठाए जा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है.

छह वर्षों के पलामू बना आईजी जोन, 2016 में हुआ था खत्म: करीब छह वर्षो के बाद पलामू को एक बार फिर से आईजी जोन बनाया गया है. 2012-13 में पलामू को पहली बार आईजी जोन बनाया गया था. 2016 में पलामू आईजी जोन को खत्म कर दिया गया था. 2012-13 में पलामू के पहले आईजी आईपीएस अधिकारी दीपक वर्मा बने थे, जबकि 2016 से पहले पलामू के अंतिम आईजी आईपीएस अधिकारी ए नटराजन हुए थे. 2022 के अंतिम सप्ताह में पलामू आईजी के पद पर आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा को नियुक्त किया गया था. पहली जनवरी को राजकुमार लकड़ा ने पलामू आईजी के पद पर योगदान दिया.

पलामू: आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा ने पहली जनवरी को पलामू आईजी के पद पर योगदान दिया है (IPS Rajkumar Lakra took over as Palamu IG). राजकुमार लाकड़ा 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे पलामू डीआईजी के पद पर तैनात थे. राज्य सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए पलामू आईजी के पद पर तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नए डीजीपी के नामों पर शीघ्र होगा निर्णय, 9 जनवरी को होगी यूपीएससी में बैठक


आईपीएस राजकुमार लाकड़ा मूल रूप से रांची के इलाके के रहने वाले हैं और झारखंड के कई इलाकों में एसपी के पद पर तैनात रहे हैं. राजकुमार लाकड़ा पलामू डीआईजी, दुमका डीआईजी, एसीबी डीआईजी, सिटी एसपी रांची, एसपी लोहरदगा समेत कई इलाकों में तैनात रहे हैं. अविभाजित बिहार में वे पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. 2005 में उन्हें आईपीएस रैंक मिला था. उसके बाद से वे झारखंड के कई इलाकों में तैनात रहे हैं.

आईजी के पद पर योगदान देने के बाद राजकुमार लकड़ा ने बताया कि नॉर्मल पुलिसिंग को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस की जो बेसिक सर्विस और काम है, उसको मजबूत किया जा रहा है. पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध और नक्सल पर नियंत्रण के लिए कर कई कदम उठाए जा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है.

छह वर्षों के पलामू बना आईजी जोन, 2016 में हुआ था खत्म: करीब छह वर्षो के बाद पलामू को एक बार फिर से आईजी जोन बनाया गया है. 2012-13 में पलामू को पहली बार आईजी जोन बनाया गया था. 2016 में पलामू आईजी जोन को खत्म कर दिया गया था. 2012-13 में पलामू के पहले आईजी आईपीएस अधिकारी दीपक वर्मा बने थे, जबकि 2016 से पहले पलामू के अंतिम आईजी आईपीएस अधिकारी ए नटराजन हुए थे. 2022 के अंतिम सप्ताह में पलामू आईजी के पद पर आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा को नियुक्त किया गया था. पहली जनवरी को राजकुमार लकड़ा ने पलामू आईजी के पद पर योगदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.