पलामू: झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ इंटर स्टेट अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों में झारखंड और बिहार पुलिस संयुक्त रूप से एक साथ नक्सलियों का सफाया करेंगे.
अभियान में नक्सलियों के एक दस्ते को टारगेट किया गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में चहलकदमी कर रहा है. इसी सूचना के आलोक में झारखंड और बिहार की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू की है. इस अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर, जिला बल बिहार के एसटीएफ को लगाया गया है. अभियान की शुरुआत झारखंड के हरिहरगंज, पिपरा, नौडीहा बाजार के सीमावर्ती इलाकों में एक साथ शुरू किया गया है. अभियान में बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- फिर गरजे तेज प्रताप यादव, कहा- JDU के आधे से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं
कोविड-19 काल में नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. अभियान के दौरान जवान बेहद सावधानी पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं. अभियान के क्रम में जवान जंगली रास्तों को सेनेटाइज करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अभियान में सुरक्षबलों के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है. इस दौरान बुढ़ा पहाड़, सिरनिया डैम, कुल्हिया, सलैया आदि जंगलों को सुरक्षा बल खंगाल रहे हैं.