पलामू: कोविड-19 हालात को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. सदर एसडीएम राजेश कुमार साह ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सब्जी बाजार का जायजा लिया. सब्जी बाजार क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए सब्जी बाजार को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें- विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं
सदर एसडीएम राजेश कुमार साह ने सब्जी बाजार शिवाजी मैदान में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. मंगलवार से सब्जी बाजार शिवाजी मैदान में लगेगा. इस दौरान कोविड गइडलाइन का पालन न करने पर एक दुकान को सील किया गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों पर फाइन लगाया गया.