पलामू: फोनी तूफान को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार की देर शाम के बाद पलामू के मौसम का मिजाज बदल गया है. तूफान को ध्यान में रखते हुए शिक्षा पदाधिकारी की ओर से पलामू के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को बंद करा दिया गया है. शनिवार को सभी स्कूल तूफान की वजह से बंद रहेंगी.
बता दें कि शुक्रवार की शाम पलामू के मौसम का मिजाज अचानक बदलने के बाद रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई, जिसको लेकर शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया.