पलामू: अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में आम लोगों की सहभागिता के लिए पूरे देश में दान अभियान चलाया जा रहा है. इसी से संबंधित एक कार्यक्रम पलामू में आयोजित किया गया. जिसमें राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से जुड़े गई गणमान्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- 36 से 40 महीनों में बन जाएगा भव्य राम मंदिर : कामेश्वर चौपाल
मंदिर के इतिहास को सर्वोच्च अदालत ने किया स्वीकार
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रांत प्रचारक रवि शंकर सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर की. यहां रवि शंकर ने कहा कि राम की जन्मभूमि और इससे जुड़े इतिहास को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार किया और भारत सरकार को एक न्यास बनाने का निर्देश दिया. सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस पुनित कार्य में लोगों को एक साथ जुड़ने का एक सुअवसर मिला है.
राम हमारे राष्ट्रीयता और उद्रत चरित्र के मिसाल
आरएसएस के झारखंड प्रचारक ने कहा कि भगवान श्रीराम को अपने घर पर विराजमान करने का यह पुनित अवसर है. श्रीराम हमारे राष्ट्रीयता और उदार चरित्र के मिसाल है. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने के साथ- साथ लोगों के हृदय में श्रीराम और उनके जीवन मूल्य शामिल हों. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी तक निधि समर्पण कार्यक्रम जारी रहेगा. निधि समर्पण समिति ने निर्णय लिया कि वे हर घर में जाएंगे.
कॉलेज परिवार का इस कार्य में सहयोग
अध्यक्षीय संबोधन करते हुए दौलती देवी, बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट और कॉलेज के संस्थापक सह सचिव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को सत्य और प्रतिष्ठा की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. तथ्यों और प्रमाणों के साथ श्रद्धा आस्था और विश्वास की विजय हुई है.