पलामू: जिले में दो करोड़ रुपए की अवैध स्प्रिट जब्त की गई है. जब्त की गई स्प्रिट करीब 12 हजार लीटर है, जिससे तीन हजार लीटर अवैध शराब बनाई जानी थी. बरामद स्प्रिट की बाजार में कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपए है.
दरअसल, पलामू जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल में अवैध शराब और स्प्रिट का खेप मौजूद है. छत्तरपुर के कउअल में मदन इंजीनियरिंग विरल नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में शराब का कारोबार चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी में स्प्रिट के डंप को पकड़ा गया है. मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस और उत्पाद विभाग को कई जानकारियां दी हैं, जिसके बाद अलग से छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. दुकान के अंदर करीब 300 गैलन मौजूद था, इसी में स्प्रिट को रखा गया था. बरामद स्प्रिट का लिंक बिहार से भी जुड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है स्प्रिट से तैयार शराब को बिहार और पलामू के ग्रामीण इलाकों में खपाया जाना था.
जिस जगह से खेप को जब्त किया गया है, उससे करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर बिहार का गया और औरंगाबाद सीमा है. पलामू के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि स्प्रिट से शराब को तैयार किया जाना था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपए होती. छापेमारी में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.