पलामूः जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए 19 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. आईएएस अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत और लेस्लीगंज से सीओ ने लेस्लीगंज के जरा स्थित अमानत नदी के घाट पर छापेमारी की. मामले में आधा दर्जन तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं एक दर्जन के करीब ट्रैक्टर को फाइन कर छोड़ा गया.
एक पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार, 17 पशु जब्त
जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि तस्करी के लिए जा रहे 17 पशुओं को जब्त किया गया है. मौके से पांच पशु तस्कर फरार हो गए. मामले की सूचना मिली थी कि तस्कर पैदल पशुओं को लेकर जा रहे है. सूचना के आलोक में पुलिस ने शाहगंज के इलाके में छापेमारी की और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
पत्रकार परिषद ने किया गर्म कपडे़ का वितरण
वहीं पलामू पत्रकार परिषद ने रामगढ़ प्रखंड के कोकाडू के इलाके में गर्म कपडे़ का वितरण किया गया. पत्रकार परिषद रविशंकर और अमित कुमार ने गांव में जा कर जरुरतमंदों के बीच गर्म कपडे़ दिए हैं.