पलामूः पलामू में औरंगा नदी से अवैध बालू उठाव के विरोध पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. वह हुडमूड में अवैध बालू उठाव का विरोध कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इसके अलावा गुरुवार को जिले में दो और लोगों की जान चली गई. एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हुई तो मनपसंद लड़की से शादी न कराए जाने से नाराज एक युवती ने आत्महत्या कर ली. तीनों मामलों में पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. इधर, मामले को लेकर मृतकों के घरों में कोहराम मचा है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें-Murder In Pakur: पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारा फरार
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के हुडमूड में अवैध बालू का उठाव का विरोध करने वाले व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर जा रहे एक ट्रैक्टर ने निर्मल परहिया नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस टक्कर में मौके पर ही निर्मल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निर्मल परहिया बालू के उठाव का विरोध कर रहा था.
गंज थाना क्षेत्र में टेंपो पलटाः इधर पलामू के मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी में टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान मुंद्रिका शर्मा के रूप में की गई है. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया.
मनपसंद लड़की से शादी न कराने पर आत्महत्याः तीसरी घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव की है, जहां एक 20 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी तय हो गई थी लेकिन वह किसी और लड़के से शादी करना चाहती थी. इसी को लेकर उसने आत्महत्या कर ली.