पलामू: देश के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनावी रुझान के बाद संभावित भाजपा की जीत पर हुसैनाबाद विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व का सबूत है.
विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के रुझान ने यह साबित कर दिया है कि जनता जागरूक हो गई है. जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताने के साथ-साथ उनके वादे पर भी भरोसा जताया है.
सबका विश्वास पाने में कामयाब रही बीजेपी: हुसैनाबाद विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पाने में बीजेपी कामयाब रही है, बीजेपी आगे और आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में डालने के लिए गठबंधन पूरी ताकत के साथ जुटा है.
कमलेश सिंह ने एनडीए नेताओं को दी बधाई: कमलेश सिंह ने तीन राज्यों की जीत पर एनडीए के केंद्रीय और झारखंड राज्य के नेताओं को बधाई दी है. उधर एनसीपी के हुसैनाबाद कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों में भी एनसीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान में बीजेपी तीन राज्यों में आगे चल रही है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: रुझानों में पिछड़ने के बाद झारखंड कांग्रेस के नेताओं में मायूसी, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पसरा सन्नाटा
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के समीकरणों को प्रभावित करेंगे 4 राज्यों में मतदान के नतीजे