ETV Bharat / state

हुसैनाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सोन नदी पर पुल निर्माण की मांग - पलामू में सोन नदी

हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोन नदी पर पुल निर्माण की मांग की है. इसके लिए विधायक ने हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

Hussainabad MLA demands CM
पलामू सोन नदी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:47 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हैदरनगर प्रखंड के कबरा कला गांव और रोहतास, बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदू गांव के बीच सोन नदी पर पुल बनाने का आग्रह किया है. विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल ऐतिहासिक रोहतास गढ़ किला इस पुल बन जाने से मात्र 5 किलो मीटर की दूरी हो जाएगा.

Hussainabad MLA demands CM to build bridge over Son River
हुसैनाबाद विधायक का पत्र

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पुरातात्विक महत्व वाला कबरा कलां और बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदु गांव को सोन नदी पर पुल बनाकर जोड़ देने से ऐतिहासिक स्थल रोहतास गढ़ किला की दूरी झारखंड से 120 किलोमीटर कम हो जाएगी. उन्होंने लिखा है कि पलामू के हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा जिला के मझिआंव, कांडी, गढ़वा, बंशीधर नगर, रमना आदि के लोगों को बिहार के रोहतास जिला तक जाने के लिए 120 किलो मीटर दूर डेहरी ऑन सोन के सोन नदी पुल से आना जाना पड़ता है. कबरा कलां में सोन नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से पलामू और गढ़वा के लोग 5 से 20 किलोमीटर का सफर तय करने पर बिहार के ऐतिहासिक रोहतास गढ़ पहुंच सकेंगे.

ये भी पढे़ं: सेल्स गर्ल का काम करने को मजबूर राष्ट्रीय खिलाड़ी, सरकार से मदद की आस

कमलेश कुमार सिंह ने लिखा है कि दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों को आने-जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. समय के साथ पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ता है. सोन नदी पर पुल बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही व्यवसायिक दृष्टि से भी यह पुल लाभदायक साबित होगा. विधायक सिंह ने लिखा है कि कबरा कलां पुरातात्विक महत्व का स्थान है, जबकि रोहतास गढ़ ऐतिहासिक स्थल है. पुल का निर्माण होने से यह दोनों स्थान पांच किलो मीटर के अंदर आ जाएंगे. पर्यटन के विकास के लिए भी यह काफी महत्पूर्ण साबित होगा.

पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हैदरनगर प्रखंड के कबरा कला गांव और रोहतास, बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदू गांव के बीच सोन नदी पर पुल बनाने का आग्रह किया है. विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल ऐतिहासिक रोहतास गढ़ किला इस पुल बन जाने से मात्र 5 किलो मीटर की दूरी हो जाएगा.

Hussainabad MLA demands CM to build bridge over Son River
हुसैनाबाद विधायक का पत्र

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पुरातात्विक महत्व वाला कबरा कलां और बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदु गांव को सोन नदी पर पुल बनाकर जोड़ देने से ऐतिहासिक स्थल रोहतास गढ़ किला की दूरी झारखंड से 120 किलोमीटर कम हो जाएगी. उन्होंने लिखा है कि पलामू के हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा जिला के मझिआंव, कांडी, गढ़वा, बंशीधर नगर, रमना आदि के लोगों को बिहार के रोहतास जिला तक जाने के लिए 120 किलो मीटर दूर डेहरी ऑन सोन के सोन नदी पुल से आना जाना पड़ता है. कबरा कलां में सोन नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से पलामू और गढ़वा के लोग 5 से 20 किलोमीटर का सफर तय करने पर बिहार के ऐतिहासिक रोहतास गढ़ पहुंच सकेंगे.

ये भी पढे़ं: सेल्स गर्ल का काम करने को मजबूर राष्ट्रीय खिलाड़ी, सरकार से मदद की आस

कमलेश कुमार सिंह ने लिखा है कि दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों को आने-जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. समय के साथ पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ता है. सोन नदी पर पुल बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही व्यवसायिक दृष्टि से भी यह पुल लाभदायक साबित होगा. विधायक सिंह ने लिखा है कि कबरा कलां पुरातात्विक महत्व का स्थान है, जबकि रोहतास गढ़ ऐतिहासिक स्थल है. पुल का निर्माण होने से यह दोनों स्थान पांच किलो मीटर के अंदर आ जाएंगे. पर्यटन के विकास के लिए भी यह काफी महत्पूर्ण साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.