पलामू: जिले के मनातू में एक पति ने अपनी पत्नी और नवजात बेटी की हत्या कर दी और दोनों के शव को जंगल में दफना दिया. पति-पत्नी के बीच मामूली घरेलू विवाद हुआ था. जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ, आरोपी पति फरार है, पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Jamshedpur Crime News: पति के साथ मिलकर पत्नी ने करायी प्रेमी की हत्या, चार गिरफ्तार
दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रहने वाले विवेक यादव की शादी पलामू के नौडीहा बाजार की रहने वाली उर्मिला देवी के साथ 2021 में हुई थी. शादी के बाद दोनों साथ में रह कर सामान्य जीवन जी रहे थे. दोनों की एक छह महीने की बेटी भी थी. एक जून को विवेक और उर्मिला के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद पति के खिलाफ शिकायत लेकर उर्मिला मनातू थाना गई थी, लेकिन वहां विवेक ने उर्मिला को किसी तरफ मनाया और घर लेकर जाने की बात कही. उर्मिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता और मायके वालों को दी थी. वह फिर पति के साथ घर चली गई. लेकिन फिर एक जून को उर्मिला और नवजात गायब हो गए.
शव को जानवर खा रहे थे: शानिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गौरवा जंगल में जमीन के अंदर एक शव पड़ा हुआ है और जानवर उसे खा रहे हैं. इस सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. बच्ची के कपड़े के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान उर्मिला और उसके छह महीने की बेटी के रूप में की है. पुलिस के अनुसार, विवेक ने दोनों की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. उर्मिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मनातू थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों शव का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं घटना के बाद से ही पति फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, इस हत्याकांड में शामिल अन्य परिजनों को भी जांच के दायरे में रखा गया है. पति के खिलाफ हत्या, अपहरण समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.