पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही गांव में सोमवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी से आपसी विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश रॉय ने बताया कि ग्रामीणों ने शव को देख कर उन्हें सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने पिछड़ों के लिए मांगा 27 फीसदी आरक्षण, मिला बीजेपी विधायक का साथ
बीच रात को ही घर छोड़ निकल गया था अमरजीत
मृतक का नाम अमरजीत कुमार था और उसकी उम्र 42 साल थी. परिजनों और स्थानीय लोगों के बताया कि अमरजीत सिन्हा की, पत्नी से विवाद होता रहता था. उस रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वे बीच रात को ही घर से निकल गए थे. देर होने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने फांसी लगा ली थी.