पलामू: महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले मे फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में पलामू में 10 से अधिक संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाई. मानव श्रृंखला कचहरी चौक से छह मुहान के बीच करीब एक किलोमीटर तक बनाई गई थी. फादर स्टेन स्वामी को एनआईए ने कुछ दिनों पहले रांची से गिरफ्तार किया था. फादर स्टेन स्वामी 82 वर्ष के हैं, उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध किया. संगठन यूएपीए एक्ट के विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह काला कानून है, सरकार आवाज उठाने वालों के खिलाफ चुन चुन कर कार्रवाई कर रही है, सरकार जन मुद्दों को दबा रही है. कई संगठनों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से फादर स्टेन स्वामी को रिहा करने, यूएपीए कानून को वापस लेने, जेल में बंद राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा करने, भोजन का अधिकार और काम के अधिकार को लागू करने की मांग की.