ETV Bharat / state

Naxalite Encounter in Palamu: पुलिस और TSPC में मुठभेड़, भारी मात्रा ने नक्सल सामग्री बरामद

पलामू के छतरपुर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री को बरामद किया.

Police Naxalite Encounter in Palamu
Police Naxalite Encounter in Palamu
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:11 PM IST

पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलास में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और गोली बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है. पुलिस ने मौके से गोली के साथ-साथ नक्सल पर्चा भी बरामद किया है. मुठभेड़ का नेतृत्व पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: वापसी करने के प्रयास में गोली का शिकार हो रहे नक्सली, 15 महीनों में पुलिस ने मार गिराए 17 दुर्दांत

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के टॉप कमांडर शशिकांत और रंजन इलाके में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए कैंप कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एंटी नक्सल अभियान की शुरूआत की थी. अभियान के क्रम में पुलिस जैसे ही हुलसुम के इलाके में पंहुची, तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से एके-47 समेत के गोली समेत कई सामग्री को बरामद किया है. मौके से टीएसपीसी का पर्चा और भारी मात्रा में राशन भी बरामद किया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चल रहा है, पुलिस ने मौके से गोली समेत कई सामग्रियों को जब्त किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की तरफ से 9 राउंड जबकि नक्सलियों के तरफ 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है. पलामू पुलिस पिछले एक महीने से टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत और रंजन के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के क्रम में टीएसपीसी के अब तक आधा दर्जन से अधिक नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद हुआ है. झारखंड की सरकार ने शशिकांत पर 10 लाख रुपय का इनाम घोषित कर रखा है. शशिकांत मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी का रहने वाला है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हैं.

पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलास में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और गोली बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है. पुलिस ने मौके से गोली के साथ-साथ नक्सल पर्चा भी बरामद किया है. मुठभेड़ का नेतृत्व पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: वापसी करने के प्रयास में गोली का शिकार हो रहे नक्सली, 15 महीनों में पुलिस ने मार गिराए 17 दुर्दांत

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के टॉप कमांडर शशिकांत और रंजन इलाके में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए कैंप कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एंटी नक्सल अभियान की शुरूआत की थी. अभियान के क्रम में पुलिस जैसे ही हुलसुम के इलाके में पंहुची, तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.

सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से एके-47 समेत के गोली समेत कई सामग्री को बरामद किया है. मौके से टीएसपीसी का पर्चा और भारी मात्रा में राशन भी बरामद किया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चल रहा है, पुलिस ने मौके से गोली समेत कई सामग्रियों को जब्त किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की तरफ से 9 राउंड जबकि नक्सलियों के तरफ 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है. पलामू पुलिस पिछले एक महीने से टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत और रंजन के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के क्रम में टीएसपीसी के अब तक आधा दर्जन से अधिक नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद हुआ है. झारखंड की सरकार ने शशिकांत पर 10 लाख रुपय का इनाम घोषित कर रखा है. शशिकांत मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी का रहने वाला है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.