पलामू: सूबे में धंसने वाले ब्रिज की जांच के लिए एक हाई लेवल कमिटी का गठन किया गया है. जल्द ही कमिटी पलामू में आने वाली है. कुछ दिनों पहले 17 जून को भारी बारिश के दौरान अमानत नदी पर बने पुल का स्लैब धंस गया था. पूरे मामले में विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता (Palamu MLA Dr. Shashi Bhushan Mehta) ने सीएम हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव के सामने मामला रखा था. पूरे मामले में ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Affairs Department) ने पत्र जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में 4 साल से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी
जारी पत्र में कहा गया है कि पुल धंसने के मामले में हाई लेवल कमिटी का गठन किया गया है. जांच कमिटी के अध्यक्ष पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, जेएसआरआरडीए (JSRRDA) के मुख्य अभियंता इसके सदस्य हैं. पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने बताया कि पूरे मामले में उन्होंने सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके बाद हाई लेवल जांच समिति का गठन किया गया है. जांच कमेटी अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. पुल का निर्माण कर रहे कंपनी में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती है. संबंधित कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक ने बताया कि कंपनी को डिबार या ब्लैक लिस्ट किया जाए.
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के ढूब में अमानत नदी पर करोड़ों की लागत से पुल बनाया जा रहा था. पुल का अंतिम स्लैब ढलाई के कुछ दिनों के बाद ही धंस गया था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग ने करीब 12.33 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करवाया था. उसी दौरान ये बात सामने आई थी कि ठेकेदार ने बिना जानकारी के पुल के अंतिम स्लैब की ढलाई की थी. ढलाई के बाद नदी में बाढ़ आ गया, जिस कारण से पुल का अंतिम स्लैब धंस गया था.