पलामू: माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के स्थापना सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. माओवादी अक्सर इस दौरान हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं. माओवादीयों ने पीएलजीए का गठन 02 दिसंबर 2000 को किया था.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना : रंगारेड्डी जिले में सड़क हादसा, सात की मौत
पलामू पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, जबकि कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की गई है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने नेशनल हाइवे, सरकारी भवनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. पलामू प्रभारी अभियान एसपी आईपीएस के विजय शंकर ने ईटीवी भारत को बताया कि अलर्ट जारी किया है. पुलिस हर वक्त तैयार रहती है किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए. उन्होंने बताया कि लैंड माइंस को लेकर खास तौर पर अलर्टनेस है. झारखंड बिहार सीमा पर बड़ा नक्सल अभियान चलाया जा रहा है.