ETV Bharat / state

बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश - पलामू में बाल मजदूरी

पलामू में बाल मजदूरी पर ईटीवी भारत की खबर पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मंत्री और डीसी को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है.

hemant soren took cognizance on child labour issue raised by etv bharat, बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर पर CM ने लिया संज्ञान
सीएम
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:47 PM IST

पलामूः जिले के मनातू इलाके में बाल मजदूरों के विषय पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. मामले में सीएम ने समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी और पलामू डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. मनातू के इलाके में बाल श्रमिकों के विषय पर ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लिया है.

hemant soren took cognizance on child labour issue raised by etv bharat, बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर पर CM ने लिया संज्ञान
सीएम का ट्वीट

ईटीवी भारत की खबर पर युवा राहुल दुबे ने ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए लिखा कि बाल मजदूरी कलंक है जिसे सब को मिल बैठकर खत्म करना है.

और पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य

मामले में सीएम ने डीसी को निर्देश दिया है कि मामले में जांच करवाकर पीड़ित परिवारों तक जरूरी सरकारी मदद पंहुचाएं और बच्चों को स्कूल में नामंकित करवाकर सूचित करें. पलामू के मनातू का इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन गया है. इलाके से लगातार बाल मजदूरों को मुक्त करवाया जा रहा है. मनातू का इलाका बंधुआ मजदूर और नक्सल हिंसा के लिए चर्चित रहा है. अब यह इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन रहा है.

पलामूः जिले के मनातू इलाके में बाल मजदूरों के विषय पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. मामले में सीएम ने समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी और पलामू डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. मनातू के इलाके में बाल श्रमिकों के विषय पर ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लिया है.

hemant soren took cognizance on child labour issue raised by etv bharat, बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर पर CM ने लिया संज्ञान
सीएम का ट्वीट

ईटीवी भारत की खबर पर युवा राहुल दुबे ने ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए लिखा कि बाल मजदूरी कलंक है जिसे सब को मिल बैठकर खत्म करना है.

और पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य

मामले में सीएम ने डीसी को निर्देश दिया है कि मामले में जांच करवाकर पीड़ित परिवारों तक जरूरी सरकारी मदद पंहुचाएं और बच्चों को स्कूल में नामंकित करवाकर सूचित करें. पलामू के मनातू का इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन गया है. इलाके से लगातार बाल मजदूरों को मुक्त करवाया जा रहा है. मनातू का इलाका बंधुआ मजदूर और नक्सल हिंसा के लिए चर्चित रहा है. अब यह इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.