पलामू: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बदवाल यात्रा के तहत पलामू पहुंचे. जहां हेमंत सोरेन राज्य सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से पता ही नहीं चलता है कि सरकार है कि गुंडा है. सरकार में छत्तीसगढ़ का गुंडा बैठा हुआ है.
सरकार डिजिटल डकैत बन गई है
पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित बदलाव यात्रा के कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने करीब 45 मिनट तक मंच में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार और बीजेपी के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने नियोजन नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट, आरक्षण, किसान, मंडल डैम समेत कई बिंदुओं पर सरकार और बीजेपी को घेरा. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार डिजिटल डकैत बन गई है, गरीबों का पेंशन और छात्रवृति खा रही है.
राज्य सरकार का खजाना हो गया है खाली
हेमंत सोरेन ने बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का खजाना खाली हो गया है. सरकारी कर्मियों को वेतन देने तक के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है. हड़ताली कर्मचारियों के साथ सरकार गुंडागर्दी कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्थानीय नीति गलत है. पलामू के युवाओं के संघर्षों का नतीजा है कि हाईकोर्ट ने स्थानीय नीति को गलत बताया है.
ये भी पढ़ें- पाकुड़: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन, सीएम ने जेएमएम पर साधा निशाना
स्वर्णों को आरक्षण की नहीं, आर्थिक सहायता की जरूरत
हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वर्णों को आरक्षण की जरूरत नहीं, आर्थिक सहायता की जरूरत है. उन्होंने कहा जेएमएम की सरकार बनने पर सवर्णों को छात्रवृति दी जाएगी साथ ही पढ़ाई मुफ्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
सिर्फ पलामू प्रमंडल को मिलेगा मंडल डैम का पानी
बदलाव रैली में हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनने पर वे हर गांव में किसान बैंक खोलेंगे. जहां किसान अपनी फसलों को बेचेंगे, उन्होंने कहा कि सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए तय करेगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि मंडल डैम का पानी सिर्फ पलामू प्रमंडल को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा लीज नवीकरण के नाम पर सरकार ने सभी को ठगा है.