पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए हेल्प सेंटर खोला गया है. हेल्थ सेंटर के माध्यम से कोविड-19 मरीज के परिजनों को मदद पहुंचाई जाएगी. हेल्थ सेंटर में सुबह-शाम भाजपा कार्यकर्ता रहेंगे और मरीजों के परिजनों को भोजन और पानी उपलब्ध करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- पलामू में महिला का शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस
मंगलवार से हेल्थ सेंटर की शुरुआत की गई है. इस मौके पर भाजपा के राज्य प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा और जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता मौजूद थे. भाजपा नेताओं ने बताया कि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर यह शुरुआत की गई है.